Home Viral खबर Viral Video: बोल्ड आउटफिट में ऑमलेट और चावल खिलाती है ये खूबसूरत...

Viral Video: बोल्ड आउटफिट में ऑमलेट और चावल खिलाती है ये खूबसूरत लड़की, दुकान पर खाने के लिए लग जाती है भीड़, जानें लोकेशन

Viral Video: बोल्ड आउटफिट में ऑमलेट और चावल बनाती हुई एक खूबसूरत लड़की सोशल मीडिया पर काफी छाई हुई है।

0
Viral Video
Viral Video

Viral Video: नए से नए खानों के शौकीन लोग अकसर टेस्टी खाना बनाने वालों को ढूंढ ही लेते हैं। यही वजह है कि, सोशल मीडिया पर आपको ऐसे कई सारे खाना बनाने वाले और होटल्स मिल जाएंगे,जहां पर काफी भीड़ उमड़ती है। इस मामले में दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका को कौन भूल सकता है? एक ऐसा ही दुकान एक खूबसूरत लड़की भी लगाती है, ये लड़की अपनी बोल्डनेस और खूबसूरती के साथ टेस्टी ऑमलेट और चावल के लिए जानी जाती है। खबरों की मानें तो इस लड़की की दुकान पर काफी भीड़ उमड़ती है। लड़की के हाथों में एक जादू बताया जाता है, जो इस लड़की की दुकान का ऑमलेट और चावल खा ले वो दोबारा जरुर आता है।

ऑमलेट और चावल खिलाती बोल्ड लड़की का Viral Video

ये लड़की सड़क पर दुकान लगाती है और बहुत ही साफ-सफाई से ऑमलेट और चावल बनाती है। आमतौर पर ऑमलेट और चावल को लोग एक-साथ खाने से बचते हैं लेकिन इस खूबसूरत लड़की के इस नए फूड एक्सपेरिमेंट को फूड लवर्स काफी पसंद करते हैं। इस लड़की के वीडियो को सोशल मीडिया अकाउंट Youtube पर अपलोड किया गया है।

जानें कहां है दुकान?

इस वीडियो को STREET FOOD O’CLOCK नाम के यूटयूब चैनल पर डाला गया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है। खूबसूरत और मेहनती शेफ। वीडियो नें देखा जा सकता है कि, लड़की ने काफी बोल्ड कपड़े पहने हुए हैं और बहुत ही प्यार से ऑमलेट और चावल का नाशता बना रही है। इस वीडियो को 6 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। इसके साथ ही 35 हजार लोगों ने कमेंट करते हुए लड़की की खूबसूरती की तारीफ की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये खूबसूरत लड़की थाईलैंड में अपने ऑमलेट और चावल की दुकान लगाती है और काफी फेमस है। अगर आप इस खूबसूरत लड़की के हाथ के खाने का लुत्फ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको विदेश यानी की थाईलैंड की लोकेशन पर जाना होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version