Monday, December 23, 2024
HomeViral खबरViral Video: धरती वासियों के लिए Diwali पर अंतरिक्ष से आया ये...

Viral Video: धरती वासियों के लिए Diwali पर अंतरिक्ष से आया ये खास मैसेज, Sunita Williams की भारत से लेकर US तक हो रही तारीफ

Date:

Related stories

Viral Video: आज दीपावली (Diwali 2024) का महापर्व है और भारत के साथ सत्व दुनियाभर के अलग अलग हिस्सों में रहने वाले भारतीय इस त्यौहार को धूमधाम से मना रहे है। ऐसे ही भारत की एक बेटी धरती से 260 मील दूर अंतरिक्ष में अटकी हुई है । जी हां हम बात कर रहेंगे भारतीय मूल की अमेरिकी स्पेस वैज्ञानिक सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) के बारे में अपने अंतरिक्ष यान के साथ स्पेस में अटकी हुई है। दिवाली पर भले ही वो अपने से दूर हो पर उन्होंने इस मौके पर एक खास संदेश भेजा है। सोशल मीडिया पर सुनीता का मैसेज फिलहाल चर्चा में है। आईए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है देशवासियों से जिसकी दुनिया भर में हो रही है चर्चा। Viral Video निश्चित तौर पर किसी को भी इमोशनल कर देने के लिए काफी है।

Viral Video में Sunita Williams क्या कह रही जो है इमोशनल

Credit- @MBMNewsNetwork2

इस मौके पर उन्होंने अपने सहकर्मियों के साथ साथ अपने परिवार और पिता को खास तौर पर याद किया और दिवाली को लेकर अपनी यादें ताजा की है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस बार वो अंतरिक्ष से धरती पर दीवाली दिखेंगी जो अपने आप में एक अलग अहसास होगा। सुनीता विलियम्स ने अपने परिवार का आभार जताते हुए कहा कि भले ही भारत से दूर अमेरिका में पली बढ़ी पर उन्हें परिवार ने उन्हें अपनी संस्कृति और मूल्यों से हमेशा जोड़े रखा।

Viral Video में पिता को याद करती दिखीं

आसमान से आई दिवाली की बधाई कैप्शन के साथ @MBMNewsNetwork2 यूट्यूब चैनल ने इसे शेयर किया गया है। इसके अलावा भी कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह जमकर वायरल हो रहा है। इस दौरान सुनीता कहती है कि “अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन ISS से दिवाली की शुभकामनाएं मैं देना चाहती हूं। इस साल मुझे यहां से दिवाली मनाने का अवसर मिला है। मैं अपने पिता को याद कर रही हूं क्योंकि उन्होंने दिवाली और अन्य त्योहारों के बारे में मुझे सिखाया है और सांस्कृतिक जड़ों को पकड़ कर रखने के लिए कहा है।”

Viral Video में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति का जिक्र क्यों किया

इस संदेश में सुनीता विलियम्स अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का भी जिक्र करती नजर आई। उन्होंने कहा, “दिवाली खुशी का समय है क्योंकि दुनिया में अच्छाई की जीत होती है आज हमारे समुदाय के साथ दिवाली मनाने और योग्यताओं को तवज्जो देने के लिए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को भी शुक्रिया। बता दें कि बीते दिन जो बाइडन अमेरिकी राष्ट्रपति व्हाइट हाउस में भारतीय अमेरिकियों के साथ दिवाली का जश्न मनाते हुए नजर आए थे जो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories