Viral Video: अजगर (Python) को शिकार करते हुए तो आपने देखा होगा लेकिन यहां छत से लटक कर उसने एक रैकून के साथ कुछ ऐसा किया जिसे देखने के बाद शायद आप कांप उठे। इस बात में कोई शक नहीं है कि अजगर अपने शिकार को लेकर किस तरह फोकस होता है और अपने सामने बड़े-बड़े शिकार को चुटकियों में साबूत ही निगल जाता है लेकिन इस बार अजगर ने कुछ ऐसा कारनामा किया जिसे देखने के बाद शायद आपके भी होश उड़ जाए। इस वीडियो (Video) में रैकून के साथ अजगर ने जिस तरह की दरिंदगी दिखाई उसे देख शायद आपको अपनी आंखों पर यकीन ना हो। आइए देखते हैं यह वायरल वीडियो (Viral Video)।
Animal Viral Video में क्या हुआ रैकून का अजगर के सामने अंजाम
जहां तक इस एनिमल वायरल वीडियो की बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि छत से लटके हुए एक अजगर के मुंह में एक जानवर है जो रैकून की तरह लग रहा है। जिंदा रैकून छटपटा रहा है लेकिन अजगर उस पर तरस नहीं खा रहा है और वह उसे अपनी मुंह में लेकर छत के ऊपर लटका हुआ है। वह धीरे-धीरे रैकून को अपनी तरफ खींचता है और वह अंत में अपने शिकार को एक सुरक्षित स्थान पर ले जाता है। निश्चित तौर पर इस वीडियो को देखने के बाद आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी और इसे देख आप की सिटी पट्टी गुम हो जाएगी क्योंकि यह भयावह है।
Viral Video को देख यूजर्स कर रहे शॉकिंग कमेंट्स
इस एनिमल वीडियो के बारे में ज्यादा जानकारी तो मुहैया नहीं कराई गई है लेकिन इसे देख लोग चकित हैं। इस पर ताबड़तोड़ कमेंट कर रहे हैं। इस वीडियो को @TheBrutalNature x चैनल से शेयर किया गया है। 21 दिसंबर को शेयर किए गए इस वीडियो को 1.4 मिलियन व्यूज मिले हैं और लोग इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ओएमजी भयावह तो एक ने लिखा सच में काफी डरावना है। एक ने कहा बेचारा रकून तो दूसरे ने कहा अजगर ने बना लिया है निशाना।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।