Viral Video: पिछले कुछ समय से सोसाइटी में कुत्तों को खाना खिलाने को लेकर होने वाली लड़ाई के वीडियो काफी सुर्खियों में है। इन वीडियो में डॉग लवर (Dog Lover) और कुत्तों से खौंफ खाने वाले लोगों के अपने-अपने तथ्य देते हुए बहस और लड़ाई के कारण होते हैं। एक ऐसा ही वायरल वीडियो (Viral Video) फिर से सुर्खियों में आया है। इसमें एक डॉग लवर लड़की और कपल के बीच लड़ाई हो रही है। ये लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि, आदमी कुत्तों के खाने से भरे बर्तनों को लातों से फेंकना शुरु हो जाता है। इस दौरान लड़की बोल रही है कि, ‘हमको कुत्ते भी पसंद हैं और भौंकना भी’। ये वीडियो किस सोसाइटी का है, फिलहाल इसको लेकर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है।
कुत्तों के खाने के लिए आपस में भिड़ा कपल और लड़की
सोसाइटी में कुत्तों को खाना खिलाने को लेकर लड़ाई के वायरल वीडियो को Ghar Ke Kalesh नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।
Watch Video
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि, एक आदमी के हाथ में झाड़ू है और वह कुत्तों के बर्तन को उससे फेंक रहा है , इतना ही नहीं वह अपने पैरों से भी कुत्तों के खाने वाले बर्तनों को तोड़ना शुरु कर देता है। आदमी की इस हरकत पर लड़की चिल्ला रही है और उसका विरोध कर रही है। इस दौरान कपल अपनी सोसाइटी का हवाला देते हुए ऐसा ना करने के लिए कह रहा है। कपल और महिला के बीच इस दौरान तीखी बहस देखने को मिल रही है। दोनों ही घटना का वीडियो बनाते हुए एक्शन कराने की बात रहे हैं। कपल का कहना है कि, कुत्तों की वजह से बीमारी हो गई है। इसी तीखी बहस का अब ये वीडियो खबरों में आ गया है।
Viral Video देख क्या बोल रहे लोग?
सोसाइटी में कुत्तों को खाना देने को लेकर लड़ाई का ये वीडियो कहां का है, फिलहाल इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है। इस वीडियो को 20 दिसंबर यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस पर 17 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, यूजर्स की काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कई सारे यूजर्स सोसाइटी में इस तरह से कुत्तों को खाना खिलाने पर विरोध कर रहे हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।