Viral Video: फिल्मों और रील का असर आज-कल की जनरेशन पर किस कदर हावी हो चुका है ये किसी से छिपा नहीं है। आए दिन फिल्मों से प्रभावित होकर लोगों के द्वारा उठाए गए बड़े कदमों के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन्हें देखकर लोगों की तरफ से काफी प्रतिक्रियाएं आती हैं। एक बार फिर से एक ऐसे ही ताजा मामले की वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है। इस घटना में 4 स्कूली बच्चे हॉस्टल से फरार हो गए हैं। खबरों की मानें तो वह हालहि में आयी लक्की भास्कर (Lucky Bhaskar) फिल्म से काफी प्रभावित थे। जल्द पैसा कमाने का खुमार उनके दिनाग पर कुछ ऐसा चढ़ा कि, बच्चों ने बड़ा कदम उठा लिए।
Lucky Bhaskar फिल्म को देख ये क्या कर बैठे स्कूली बच्चे?
ये घटना विशाखापट्टनम के महारानीपेट की है। बच्चों के हॉस्टल से भागते हुए वीडियो को Ghar Ke Kalesh नाम के एक्स अकाउंट से अपलोड किया गया है।
इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा गया है कि, विशाखापत्तनम के सेंट ऐन हाई स्कूल के चार 9वीं कक्षा के छात्र लक्की भास्कर फिल्म को देखने के बाद अपने छात्रावास से भाग गए, उन्होंने अपने दोस्तों से कहा कि वे कार और घर खरीदने के लिए पैसे कमाने के बाद वापस आएंगे। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, 4 बच्चे हॉस्टल का गेट कूदकर भाग रहे हैं। इस वीडियो में सड़क पर भागने के भी इनके वीडियो को देखा जा सकता है।
Netflix पर खूब देखी जा रही Lucky Bhaskar फिल्म
लक्की भास्कर हालहि में Netflix पर रिलीज हुई एक तेलगू सीरीज है। इसमें मुख्य किरदार में दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) हैं।
इस फिल्म में एक ऐसे लड़के की कहानी दिखाई गई है जो कि, अपना दिमाग लगाकर किस तरह से जल्दी अमीर बनता है। ये इस हिट सीरिज है। इसी से प्रभावित होकर इन स्कूली बच्चों ने कदम उठाया है।
Viral Video पर यूजर्स उठा रहे सवाल
9वीं कक्षा में पढ़ने वाले इन बच्चों के हॉस्टल छोड़कर भागने के बाद इनके माता-पिता काफी परेशान है। बच्चों के इस वीडियो को 11 दिसंबर को अपलोड किया गया है। वीडियो देखने के बाद यूजर्स की तरफ से काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, फिल्में लोगों को काफी प्रभावित कर रही हैं, इसे रोकने के लिए माता-पिता को बच्चों को समझाना होगा। वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, आज-कल की जनरेशन ऐसी ही है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।