Viral Video: रोशनी के महापर्व दिवाली (Diwali) के जश्न में देश- विदेश के लोग डूब गए हैं। हर तरफ पटाखों की आवाज आ रही हैं। इस बीच बाबा बागेश्वर (Baba Bageshwar) का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस Viral Video में पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri ) दिवाली के पटाखों का विरोध करने वालों को मुंह तोड़ जवाब दे रहे हैं। वह ये भी कह रहे हैं कि, सनातन हिन्दू धर्म के त्योहार आते ही लोगों का विरोध दिखना शुरु हो जाता है। इसके साथ ही वह बताते हैं ये देश का दुर्भाग्य है जब भी सनातन हिन्दू धर्म के त्योहार आते हैं लोगों के बयान आना शुरु हो जाते हैं।
दिवाली के पटाखों का विरोध करने वालों पर गरजे Dhirendra Shastri
बाबा बागेश्वर के Viral Video को Bageshwar Dham Sarkar (Official) नाम के एक्स अकाउंट से अपलोड किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, “दीपावली पर हो रहे नुक़्ताचीनी पर पूज्य सरकार का विस्फोटक बयान”। वीडियो में सुना जा सकता है कि, पहले तो बाबा बागेश्वर शुभकामनाएं देते हैं। इसके बाद रिपोर्टर उनसे सवाल करता है कि, हिन्दू धर्म के जब भी त्योहार आते हैं लोगों के बयान आना शुरु हो जाते अन्य पंतों के त्योहार पर कोई टिप्पणी नहीं करता है। इस पर धीरेंद्र शास्त्री बोलते है.. “देश का दुर्भाग्य है ..हिन्दू त्योहारों के आते ही कोई कानून की बात करता है कोई रोक लगाने की मांग करता है ..कल ही हमने सुना है कि, दिवाली पर जितना दीयों में घी और तेल जलाया जाता है अगर वो किसी को दान कर दें.. तो गरीब का भला हो जाएगा। हम उन महाशय को ये कहते हैं कि, बकरीद बंद करवा दो… लाखों की बकरी काटी जाती है ..जीव हिंसा भी बचेगी और उन बचे रुपयों को गरीबों में बांट दो.. एक साहब ने कहा कि, पटाखों से प्रदूषण होता है..1 जनवरी के नाम पर दुनिया में खूब पटाखे जलाए जाते हैं। लेकिन दिवाली आते ही प्रदूष्ण होता है होली आते ही पानी खराब होता है। लेकिन जब खून खराबा होता है तब, कोई नहीं बोलता है..ऐसे ही लोगों पर हमें सुतली बम रखना है।”
Bageshwar Dham Sarkar का वीडियो हो रहा वायरल
पंडित धीरेंद्र शास्त्री का अब ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को Bageshwar Dham Sarkar (Official) एक्स पर 29 अक्टूबर को अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर अब तक हजारों व्यूज आ चुके हैं। आपको बता दें, बाबा बागेश्वर धाम हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। यही वजह है कि, वह अपनी धार्मिक कथा के साथ-साथ बयानों के लिए भी जाने जाते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।