Home Viral खबर शादी में रोती Sobhita Dhulipala कर रही इमोशनल वहीं हंसा रहा...

शादी में रोती Sobhita Dhulipala कर रही इमोशनल वहीं हंसा रहा कुत्ते के साथ नाचता दूल्हा, देखें आज के जबरदस्त 5 Viral Video

Viral Video: शोभिता धुलिपाला ( Sobhita Dhulipala) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) की शादी के इमोशनल मूमेंट से लेकर कुत्ते के साथ डांस करते हुए एक दूल्हे का वीडियो वायरल हो रहा है। यहां देखें 5 चर्चित वीडियो।

0
Viral Video
Viral Video

Viral Video: आज 5 दिसंबर 2024 को देश और विदेश में कई घटनाएं घटि हैं, जिनके वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। ये वीडियो इतना ज्यादा वायरल हो रहे हैं कि, गूगल (Google) ने इन्हें अपनी टॉप न्यूज में जगह दी है। आज हम आपके लिए ऐसे ही 5 वायरल वीडियोज (Viral Videos) लेकर आए हैं। इन वीडियो में शोभिता धुलिपाला ( Sobhita Dhulipala) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) की शादी के इमोशन मूमेंट से लेकर एक पालतू कुत्ते के साथ नाचते दूल्हे के डांस जैसी 5 वीडियो शामिल हैं।

Naga Chaitanya ने ऐसा क्या किया जिसे देख शादी में रो पड़ी Sobhita Dhulipala?

4 दिसंबर को साउथ सुपर स्टार नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) ने पूरे रिति-रिवाज के साथ शादी कर ली है। दोनों की शादी के फोटो और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं।

शादी में एक ऐसा पल भी आया जब शोभिता रोने लगीं। दरअसल , जब नागा चैतन्य ने शोभिता के गले में मंगलसूत्र बांधा वैसे ही वह रोने लेगीं। ये मूमेंट काफी इमोशनल कर देने वाला था। इसका वीडियो instantbollywood ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है। जो कि, काफी देखा जा रहा है। इस वीडियो पर कुछ ही घंटों में 45000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।

टॉयलेट कमोड से निकाली मॉनिटर लिज़र्ड , डरा रहा Viral Video

आज एक मॉनिटर लिज़र्ड का वीडियो काफी वायरल (Monitor lizards Viral Video)
हो रहा है।

ये छिपकली अचानक से टॉयलेट कमोड में पहुंच गई, जिसने घरवालों को परेशान कर दिया। टॉयलेट कमोड से इसे निकालने के लिए कमोड को तोड़ना पड़ा। इसी पूरी घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है। ये घटना कब और कहां की है, इसकी जानकारी तो उपलब्ध नहीं है। लेकिन Mamta नाम के एक्स यूजर ने 4 दिसंबर शेयर किया है। इस वीडियो पर 6 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

पंजाबी गाने पर बच्ची के खूबसूरत डांस का Viral Video

गूगल ने अपनी टॉप स्टोरी में एक छोटी सी बच्ची के डांस वीडियो (Giral Dance Video)को भी जगह दी है।

इस वीडियो में एक छोटी सी बच्ची लाल कलर का पंजाबी सूट पहनकर पंजाबी गाने ‘तेरे बिना ना गुजारा ऐ’ पर डांस कर रही है। गाने में एक आदमी भी बच्ची के साथ नजर आ रहा है। ये लड़की बहुत ही खूबसूरत डांस स्टेप्स के साथ सुदंर एक्सप्रेशन दे रही है। इस वायरल वीडियो को barkat.arora and hardeepsingh24 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से 2 दिन पहले अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर अब तक 62 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।

बीच सड़क पर गाड़ी को रिवर्स में दौड़ा किया कार का पीछा

सोशल मीडिया पर एक हैरअंगेज स्टंट से भरा वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक कार सवार दूसरी गाड़ी का पीछा रिवर्स करके कर रहा है।

वो ऐसा कई मीटर तक करता रहता है। इस दौरान कोई हादसा भी हो सकता था। ये घटना कब और कहां की है, इसकी कोई स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं है।इसे CCTV IDIOTS नाम के एक्स अकाउंट से 5 दिसंबर को अपलोड किया गया था। वीडियो पर अभी तक 47000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

शादी में कुत्ते को फ्रॉक पहनाकर दूल्हे ने किया झूमकर डांस

शादी के सीजन में एक दिल को खुश कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक दूल्हा (Groom) अपने पालतू कुत्ते को गुलाबी रंग की फ्रोक पहनाकर उसके साथ डांस कर रहा है।

ये वीडियो लोगों का काफी ध्यान खींच रहा है। ये वीडियो edge.stream नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक दिन पहले ही अपलोड किया गया है। वीडियो पर कई सारे लाइक्स आ चुके हैं। ये वीडियो कब और कहां कि, फिलहाल इसकी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।

आज ये पांचों वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रही हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version