Wednesday, December 18, 2024
HomeViral खबरHaryanvi Songs पर Muskan Baby ने कूद-कूदकर बना दिया माहौल, देखें 5...

Haryanvi Songs पर Muskan Baby ने कूद-कूदकर बना दिया माहौल, देखें 5 सबसे वायरल परफॉर्मेंस जिनके व्यूज हैं बेजोड़

Date:

Related stories

Haryanvi Dance Video: Muskan Baby के कातिलाना ठुमके ने कराई नोटों की बारिश, डांस देख मन में फूटेंगे लड्डू

https://www.youtube.com/watch?v=yuYpVINCrb4 Haryanvi Dance Video: हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी Muskan Baby...

Haryanvi Dance Video: सर्दी में Muskan Baby ने मचाया धमाल, कातिल अदाएं हुई वायरल

https://www.youtube.com/watch?v=l5gCu2-3ZoQ Haryanvi Dance Video: हरियाणवी डांसर मुस्कान Muskan Baby ...

Muskan Baby: हरियाणा की मशहूर स्टेज डांसर मुस्कान बेबी (Muskan Baby) को लोग खूब पसंद करते हैं। जब वह स्टेज पर आती हैं तो अपने नशीले ठुमकों से माहौल बना देती हैं। आज हम आपके लिए Muskan Baby Dance Video लेकर आए हैं। ये वीडियो 5 ऐसी परफॉर्मेंस हैं, जिनसे पब्लिक के बीच माहौल बन गया और लोग झूम उठे। मुस्कान बबी ने Haryanvi Songs पर देसी क्वीन सपना चौधरी को भी अपनी अदाओं से मात दे दी।

जब पीले सूट में Muskan Baby ने स्टेज पर लगाई आग

Desi Haryanvi नाम के यूट्यूब चैनल पर मुस्कान बेबी की एक डांस परफॉर्मंस अपलोड की गई थी। इसमें वह हरियाणवी गाने “छाती ते लिपट के मरजाउंगी” पर डांस कर रही हैं। इस दौरान मुस्कान ने पीले कलर का सूट पहना हुआ है। वह स्टेज पर अपने बोल्ड डांस स्टेप्स से लोगों का दिल जीत रही हैं। इस डांस वीडियो पर 10 महीनों के अंदर 11 लाख व्यूज आ चुके हैं। वहीं 5 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। इस वीडियो को यूजर्स सबसे बेस्ट डांस वीडियो बता रहे हैं।

सौजन्य यूट्यूब

Muskan Baby को देख भीड़ हुई बेकाबू

मुस्कान बेबी का ऐसा ही नया कातिल डांस विडियो 6 महीने पहले Thumka Masti नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था। इस पर अब तक 4 लाख 5 हजार व्यूज आ चुके हैं। इसे 1700 लोगों ने लाइक किया है। इस डांस वीडियो में मुस्कान बेबी ने नीले रंग का सूट पहना हुआ है और वह “तेरी जोगन बनूंगी ” हरियाणवी गाने पर डांस कर रही है। मुस्कान ने अपनी अदाओं से लोगों का दिल जीत लिया है। इसे देखने के बाद लोग झूम उछे हैं।

सौजन्य यूट्यूब

Muskan baby dance से धड़क उठा इंटरनेट यूजर्स का दिल

Muskan baby dance का एक बेहतरीन वीडियो ये भी है। इसमें वह हरियाणवी गाने “परफ्यूम लगावे” गाने पर डांस कर रही हैं। इस डांस परफॉर्मेंस में उन्होंने ग्रे कलर का सूट पहना हुआ है और वह स्टेज पर अपने लटको-झटकों से लोगों का दिल चुरा रही हैं। इस वीडियो को 𝐄𝐙𝐀𝐙 𝐂𝐑𝐄𝐀𝐓𝐈𝐎𝐍 नाम के यूट्यूब चैनल पर 1 साल पहले अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर अब तक 335 हजार व्यूडज आ चुके हैं। इसे लोग काफी पसंद करत रहे हैं। इस वीडियो को देख यूजर कमेंट करता है कि, “सुपर डांस रियलिटी में मौज कर दी है थैंक्स मुस्कान जी”। एक यूजर इसे बेहद शानदार वीडियो बता रहा है।

सौजन्य यूट्यूब

Muskan Baby की मुस्कान ने छीना यूजर्स का चैन

Muskan Baby के New Haryanvi Stage Dance Video ने भी लोगों के बीच काफी भौकाल मचाया हुआ है। इस डांस वीडियो को दो महीने पहले Sonotek Ragni नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था। इस पर अब तक 1 लाख 59 हजार व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे लोगों ने इसे पसंद किया है। इस डांस वीडियो में वह “ठुमका लाख-लाख” का हरियाणवी गाने पर डासं कर रही हैं। इसे देखने के बाद एक यूजर लिखता है कि, मुस्कान जी आप आते ही महफिल में तबाही मचा देती हो।

सौजन्य यूट्यूब

छोरे जाट से गाने पर मुस्कान ने बांधा समां

Muskan Baby की एक डांस परफॉर्मेंस 6 महीने पहले Sonotek Ragni नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड की गई थी। इस पर अब तक 48 हजार व्यूज आ चुके हैं। इस वीडियो में मुस्कान बेबी हरियाणवी गाने छोरे जाट से पर डांस कर रही है। इस दौरान उन्हें देखकर भीड़ बेकाबू हो गई है। वीडियो देखने के बाद लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं।

सौजन्य यूट्यूब

मुस्कान बेबी के ये सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले डांस वीडियो हैं, जिन पर यूट्यूब में काफी व्यूज आए हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories