अब TikTok बनाने वालों को मिलेंगे 58000 रुपये, करना होगा ये काम

PC-Google

ऐसे करें टिकटॉक की जॉब के लिए अप्लाई

PC-Google

इसके लिए आपको सबसे पहले YouTube से Ubiquitous की मेंबरशिप लेनी होगी और अपने बारे में जानकारी भरनी होगी। फिर आपको बताना पड़ेगा कि दूसरों के मुकाबले आप इस जॉब के कैसे फिट हैं।

PC-Google

इसके लिए आपकी उम्र 18 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए। इसके बाद वॉचिंग सेशन को लेकर गाइडलाइन फॉलो करनी पड़ेंगी।

PC-Google

इस गाइडलाइन को फॉलो कर वॉचिंग सेशन में पार्टिसिपेंट्स को लेकर सोशल मीडिया पर अपना एक्सपीरियंस पोस्ट करना होगा और साथ ही कंपनी को भी टैग करना होगा।

PC-Google

इस जॉब एप्लीकेशन के लिए आखिरी तारिख 31 मई तय की गई है और एप्लीकेशन सब्मिट करने के 7 दिन बाद पार्टिसिपेंट्स को इन्फॉर्म किया जाएगा।

PC-Google

ऐसे मिलेगी TikTok क्रिएटर्स को पेमेंट

PC-Google

आपको बता ही होगा कि TikTok एक वीडियो-शेयरिंग सोशल मीडिया ऐप है और इसका स्वामित्व बीजिंग की एक टेक कंपनी ByteDance के पास है।

PC-Google

Tiktok ने क्रिएटर्स को रियलिटी इफेक्ट्स का रिवॉर्ड देने के लिए एक अलग से नया फंड बनाया है।

PC-Google

Tiktok इफेक्ट क्रिएटर रिवार्ड्स फंड टिकटॉक के इफेक्ट हाउस टूल का इस्तेमाल कर AR इफेक्ट बनाने वाले क्रिएटर्स को इसके लिए पेमेंट देगा।

PC-Google

शुरुआत के 90 दिनों में Tiktok 500000 वीडियो में इस्तेमाल किए गए हर इफेक्ट के लिए क्रिएटर्स को $700 यानी करीब 58033 रुपये देगा, लेकिन बाद में इतने समय में इफेक्ट से पोस्ट किए गए हर 100000 वीडियो क्रिएटर को $140 करीब 11606 रुपये मिलेंगे।

PC-Google