चीटियां काटने जैसे दर्द से हैं परेशान? हो सकती हैं ये बीमारियां 

Author : Anshika Shukla Date : 23-01-2024

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

हाथ पैरों में झनझनाहट

हाथ पैरों में सुन्नाहट या झनझनाहट होना आम बात है। कभी कभी देर तक एक ही पोस्चर में बैठे रहने के कारण भी हाथ पैरों में झुरझुरी या क्रेंप आ जाता है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

चींटी काटने जैसा दर्द

कई लोगों के हाथ पैरों में चींटी काटने जैसा दर्द और झन्नाहट होती है। ऐसा दिन में कई बार होता है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

गंभीर परेशानी

हेल्थ कहते हैं कि हाथ पैरों में चींटी काटने जैसी झनझनाहट के पीछे कुछ गंभीर बीमारियों के लक्षण हो सकते हैं। चलिए जानते हैं इनके बारे में।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

डायबिटीज

हाथ पैरों में चींटी काटने जैसी झनझनाहट पैदा होने का संकेत डायबिटीज हो सकता है। जब ब्लड शुगर का स्तर बढ़ता है तो हाथ पैरों में दर्द होने लगता है और झनझनाहट पैदा होने लगती है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

विटामिन की कमी

हाथों पैरों में झनझनाहट विटामिन्स की कमी की वजह से भी हो सकती है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

थॉयराइड

अगर आपके पैरों और हाथों में चीटियां काटने जैसा दर्द या झनझनाहट होती है तो ये थॉयराइड के लक्षण हो सकते हैं।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

साइड इफ़ेक्ट

कई दवाओं के साइड इफेक्ट के रूप में भी हाथ पैरों में सुन्नाहट और झनझनाहट होती है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

ट्यूमर

गंभीर बीमारी के रूप में अगर ट्यूमर पैदा हो रहा है तो इसका संकेत भी हाथ पैरों की झनझनाहट से मिलता है।  इसलिए इसको हलके में ना लें और ऐसा महसूस होने पर डॉक्टर की सलाह लें।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

Click Here

मंत्रमुघ्ध कर देंगी रामलला की ये तस्वीरें  

सफ़ेद लाइन