इस अंदाज़ में करें 2024 का स्वागत

Author : Anshika Shukla Date : 27-12-2023

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

न्यू ईयर 2024

साल 2023 कुछ ही दिनों में अलविदा कहने वाला है और नया साल यानी 2024 दस्तक देने वाला है। ऐसे में जानें की आप कैसे बना सकते हैं अपने नए साल के जश्न को ख़ास।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

परिवार के साथ बिताए वक़्त

नए साल की शुरुआत आप अपने परिवार या ख़ास दोस्तों के साथ वक़्त बिताकर कर सकते हैं।  अपने लोगों के साथ वक़्त बिताकर आपको अच्छा मेहसूस होगा।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

हाउस पार्टी

नए साल के मौके पर अपने घर पर एक डिनर पार्टी का आयोजन करें , अपने दोस्तों के साथ नए साल की शुरुआत करें।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

मूवी नाईट

नए साल का स्वागत अपने अपनी पसंदीदा मूवी देखकर भी कर सकते हैं।  पॉपकॉर्न और स्नैक्स के साथ मूवी का लुत्फ़ उठाए।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

रेस्टोरेंट में डिनर

अपने पार्टनर के साथ आप किसी फैंसी रेस्टोरेंट में रोमांटिक डिनर डेट पर जा सकते हैं , नए साल की शुरुआत करने के लिए ये एक अच्छा आईडिया है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

ढलते सूरज को देखें

अगर आप न्यू ईयर ईव वाले दिन जल्दी सो जाएंगे तो आप सनसेट ज़रूर एन्जॉय कर सकते हैं।  साल के आखरी सनसेट का लुत्फ़ अपने प्रियजनों या खुद की कंपनी के साथ उठाएं।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

यादें बटोरें

साल ख़त्म होते होते एक यादों का पिटारा तो ज़रूर बना लें।  2023 में जो यादें आपने बनाई उनकी फोटो निकलवाएं और एक एल्बम बनाएं।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

धार्मिक स्थल पर जाएं

नए साल की शुरुआत करने और भगवान को बीते हुए साल के लिए धन्यवाद देने के लिए धार्मिक स्थल पर जाएं। साथ ही आपका नया साल खुशियों से भरा हो ये प्राथर्ना करें।    

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

आप जो चाहते हैं उस लिखें

नए साल के मौके पर आप उन चीज़ों को स्पष्ट करें जो आप नए साल में देखना या करना चाहते हैं।  इससे आपको ख़ुशी मिलेगी।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

एनजीओ में नया साल

आप किसी भी एनजीओ में जाकर नए साल का स्वागत कर सकते हैं।  नए लोगों से मिलकर, उनकी मदद करके और उनके साथ वक़्त बिताकर आपको अच्छा महसूस होगा।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

घूमने जाएं

नए साल एक मौके पर आप अपने पार्टनर या फॅमिली के साथ कोई नई जगह घूमने जा सकते हैं।  नए साल का स्वागत करने और परिवार के साथ वक़्त बिताने का इससे बेहतर आईडिया और कोई नहीं हो सकता।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

सर्दियों में इन टिप्स से रखें तुसली के पौधे का ख़याल

सफ़ेद लाइन