Author- Afsana 12/03/2024
Credit- Google
Credit-Google
सऊदी अरब एक मुस्लिम देश है जहां पर शराब बनाने से ले कर बेचने तक बैन लगा है, यहां पर सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते हुए पकड़े जाने पर सख्त सजा दी जाती है।
Credit-Google
लीबिया में शराब पर पूरी तरह प्रतिबंध है, इस देश में शराब पर बने रूल्स तोड़ने पर कानूनी कार्यवाही की जाती है ।
Credit-Google
सोनालिया ऐसा देश है जहां पर शराब बेचना और पीना दोनों सख्त मना है, हालांकि इस देश में गैर मुस्लिमों के साथ टूरिस्ट के लिए शराब उपलभ हो सकती है।
Credit-Google
कुवैत में शराब पर प्रतिबंध है यहां पर भी शराब की बिक्री से लेकर पीने तक बैन लगा है, यहां पर बाहर से आएं लोग भी अगर शराब का सेवन करते हैं तो उन्हें जेन में डाल देते हैं ।
Credit-Google
सूडान में शराब पर बैन है लेकिन यहां पर केवल मुसलमानों के लिए ये बैन लगाया गया है, लेकिन यहां पर घूमने आए लोगों को शराब आसानी से मिल सकती है।
Credit-Google
अफगानिस्तान भी एक मुस्लिम देश है जहां पर शराब पर बैन लगने का करण मुस्लिम धर्म है, यहां पर शराब पर बने कानूनों का उल्लंघन करने पर कड़ी सजा दी जाती है।
Credit-Google
ईरान भी इस लिस्ट में शामिल है, जहां पर शराब की बिक्री से लेकर पीने पर भी सख्त मनाही है।
Credit-Google
लीबिया में शराब के विज्ञापन सार्पजनिक नहीं किये जाते हैं, शराब को लेकर यहां का कानून भी बेहद सख्व है।
Credit-Google
पकिस्तान में शराब पर प्रतिबंध लगाने का करण मुस्लिम देश है, यहां पर शराब का खुलेआम विज्ञापन करना भी जुर्म है।
Credit-Google
इन सभी देशों के साथ गिना जाता है यहां पर शराब की बिक्री पर कड़े कानून बनाए गए हैं।