Author- Afsana  8/07/2024

Credit- Freepik

हाई ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के 10 कारगर तरीके

Credit-Freepik

पूरी नींद लें

हाई ब्लड प्रेशर के पेशेंट को पूरी नींद लेना बेहद जरूरी है, ऐसा करने से हाई ब्लड प्रेशर पर नियंत्रण पाया जा सकता है।

White Line

Credit-Freepik

धूम्रपान से बचें

हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को सिगरेट का सेवन नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से भी ब्लड प्रेशर को कंट्रोल किया जा सकता है।

White Line

Credit-Freepik

वजन कम करें

शरीर का बढ़ता मोटापा ब्लड प्रेशर हाई कर सकता है इस लिए वजन मेंटेन करना भी बेहद जरूरी है ।

White Line

Credit-Freepik

स्ट्रेस ना लें

अधिक स्ट्रैस लेने से भी ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है, जिस कारण हाई ब्लड प्रेशर के मरीज को अधिक स्ट्रेस नहीं लेना चाहिए।

White Line

Credit-Freepik

शराब का सेवन ना करें

अगर आप भी शुगर की समस्या से ग्रस्त हैं तो आपको शराब से भी दूरी बना लेनी चाहिए, इसका लगातार सेवन ब्लड शुगर की समस्या बढ़ा सकता है।

White Line

Credit-Freepik

रोज एक्सरसाइज करें

हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रहे लोगों को रोज सुबह नियमित रूप से एक्सरसाइज करना चाहिए या आप रनिंग भी कर सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

हेल्दी डाइट का करें सेवन

ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए हेल्दी डाइट फॉलो करना बेहद जरूरी है, साथ ही आपको तले हुए भोजन का सेवन भी नहीं करना चाहिए।

White Line

Credit-Freepik

नमक का सेवन कम करें

अगर आपको भी हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है तो आपको नमक का भी कम सेवन करना चाहिए, ऐसा करने से भी ब्लड प्रेशर पर नियंत्रण पाया जा सकता है।

White Line

Credit-Freepik

ब्लड प्रेशर की जांच करते रहें

बताए गए सभी तरीकों को आजमाने के साथ आपको अपना ब्लड प्रेशर समय-समय पर जांचते रहना चाहिए, जिससे ब्लड प्रेशर के बारे में जानकारी मिलती रहे।

White Line