Author- Afsana 3/02/2024

Credit- Google

ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के 10 कारगर योगासन

Credit-Google

मत्स्यासन 

मत्स्यासन योग में बॉडी को इस तरहा स्ट्रेच किया जाता है, जिससे शरीर का ब्लूद प्रेशर कंट्रोल रहने में मदद करता है। 

White Line

Credit-Google

उत्कटासन

उत्कटासन इस योग को चेयर के नाम से भी जाना जाता है इसमें कुर्सी की मुद्रा मे हाथों को इस तरहा उपर किया जाता है।

White Line

Credit-Google

यष्टिकासन

यष्टिकासन बेहद आसान योग है जिसमें हाथ और पैरों को इस तरह दोनों दिशाओं मे खिंचा जाता है, इससे भी ब्लड प्रेशर को काबू किया जाता है।

White Line

Credit-Google

भद्रासन

भद्रासन बैठ कर किया जाने वाला आसन है जिसमें पैरों और हाथों को जोड़ा जाता है, इससे शरीर थिर होता है साथ ही खून का दौरान भी कम होता है।

White Line

Credit-Google

सूर्य नमस्कार

सूर्य नमस्कार को अधिकतर लोग करते हैं लेकिन आप को नहीं पता होगा कि ऐस करने से बॉडी रक्त चाप में कमी आती है।

White Line

Credit-Google

भ्रामरी प्राणायाम

भ्रामरी प्राणायाम को बैठ कर दोनों हाथों को मूह पर इस तरह रख कर स्ट्रेच करने से खून के दौरान पर फर्क पड़ता है।

White Line

Credit-Google

कपालभाति आसन

इस योग से सभी वाकिफ हैं लेकिन बता दें ये सिर्फ मन को शांति ही नहीं बल्कि शरीर के ब्लड सर्कुलेशन को भी लाभ पहुंचाता है। 

White Line

Credit-Google

अनुलोम विलोम योग

इस योग को आप अपने घर मे बैठें किसी भी समय कर सकते हैं इसमें आप को एक नाक से सांस ले कर दूसरे से छोड़ना होता है।

White Line

Credit-Google

बालासन  

ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने का ये भी एक बेहतरीन योग है जिसमें शरीर को इस तरहा उल्टा कर के हाथों को फैलाया जाता है।

White Line

Credit-Google

हस्तपादांगुष्ठासन

हस्तपादांगुष्ठासन योग में बॉडी का भार एक ही पैरों पर डालना होता है, यह योग भी ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने मे मदद करता है।

White Line