भारत के 10 सबसे लोकप्रिय ब्लाउज डिजाइन

Author: Anjali Wala  Date- 06/12/2023

हाई नेक ब्लाउज खूबसूरत है और सिल्क साड़ियों के साथ स्टाइल कर सकते हैं। अलग लुक पाने के लिए इसे चुना जाता है।

हाई नेक साड़ी ब्लाउज

ट्रेडिशनल लुक में अगर मॉडर्न ट्विस्ट देना है तो आजकल यंग जनरेशन के बीच यह ब्लाउज काफी लोकप्रिय है।

हॉल्टर नेक ब्लाउज

साउथ इंडियन ट्रेडिशनल फैशन से प्रेरित यह पफ स्लीव ब्लाउज साड़ी लुक में अट्रैक्टिव टच देने के लिए काफी है।

पफ स्लीव ब्लाउज

एंब्रॉयडरी चाहे कम हो या फिर ज्यादा लेकिन ब्लाउज में टच देकर यह शादियों और फंक्शन में परफेक्ट लुक देने के लिए बेस्ट है।

एंब्रायडरी ब्लाउज

यह डिजाइन कपड़े के साथ स्मॉल मिरर लगाकर बनाया जाता है और बनने के बाद आप बला नजर आएंगी।

मिरर वर्क ब्लाउज

दुल्हन और पार्टी में जाने के लिए यह बैकलेस ब्लाउज स्टाइलिश और मॉडर्न दोनों है।

बैकलेस ब्लाउज

यह डिजाइन आपको ट्रेडीशनल राजस्थानी और गुजराती लुक याद दिलाती है। इसमें डिजाइन और पैटर्न काफी खास होते हैं।

चोली कट ब्लाउज

ट्रेडिशनल से लेकर मॉडर्न साड़ी तक में खास तड़का लगाने के लिए यह नेकलाइन ब्लाउज परफेक्ट है।

बोट नेक ब्लाउज

ब्लाउज के पीछे शीयर या फिर लेस लगाने से यह साड़ी की खूबसूरती के साथ आप चांद नजर आएंगी।

शीयर बैक ब्लाउज

रेप राउंड ब्लाउज डिजाइन किनारे या फिर पीछे से बंधा होता है और इसे फिट किया जाता है। इसमें आप ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों नजर आएंगी।

रैप अराउंड ब्लाउज