Author- DNP News Desk  05 /05/2024

Credit- Google Images

Atal Bihari Vajpayee के 10 कोट्स

Credit-Google Images

Atal Bihari Vajpayee

अटल बिहारी वाजपेयी भारत के दसवें प्रधानमंत्री थे | उन्होंने सत्ता में 3 बार इस पद को संभाला है | आइए उनकी कही बातों में से उनके फेमस 10 कोट्स जानते है | 

White Line

Credit-Google Images

जीवन पर अटल विचार 

जीवन को टुकड़ों में नहीं बांटा जा सकता, उसका ‘पूर्णता’ में ही विचार किया जाना चाहिए।

White Line

Credit-Google Images

लोगों की आवाज़ 

जब मैं बोलना चाहता हूं तो लोग सुनते नहीं, जब लोग चाहते हैं, की मैं बोलूं तो मेरे पास बोलने को कुछ नहीं होता.

White Line

Credit-Google Images

दुसरों की सेवा 

सेवा-कार्यों की उम्मीद सरकार से नहीं की जा सकती । उसके लिए समाज-सेवी संस्थाओं को ही आगे उगना पड़ेगा ।

White Line

Credit-Google Images

कर्मो की चमक  

अमावस के अभेद्य अंधकार का अंतःकरण पूर्णिमा की उज्ज्वलता का स्मरण कर थर्रा उठता है ।

White Line

Credit-Google Images

हमारी मातृभाषा

शिक्षा का माध्यम मातृ भाषा होनी चाहिए।  ऊँची से ऊँची शिक्षा मातृ भाषा के माध्यम से दी जानी चाहिए।

White Line

Credit-Google Images

भारत समुदाय एक है 

राष्ट्र कुछ संप्रदायों तथा जनसमूहों का समुच्चय मात्र नहीं, अपितु एक जीवमान इकाई है।

White Line

Credit-Google Images

ईश्वर पर भरोसा 

परमात्मा भी आकर कहे कि छुआछूत मानो, तो मैं ऐसे परमात्मा को भी मानने को तैयार नहीं हूं, लेकिन परमात्मा ऐसा कर ही नहीं सकता.

White Line

Credit-Google Images

विश्वास की ताकत 

मेरे पास न तो दादा की दौलत है और न ही पिता की संपत्ति, मेरे पास सिर्फ मेरी मां का आशीर्वाद है, जो इन सबसे बहुत बड़ा है.

White Line

Credit-Google Images

कोशिश तो करों 

हमारे पड़ोसी कहते है की एक हाथ से ताली नही बज सकती. हमने कहा चुटकी तो बज ही सकती है.

White Line

Credit-Google Images

दुसरों के लिए भी जिए

आज मानव और मानव के बीच में जो भेद की दीवार खड़ी है उसे हटाना होगा। इसके लिए राष्ट्रीय अभियान को आवश्यकता हैं।

White Line