Author- Afsana 17/03/2024
Credit-Freepik
Credit-Freepik
बाइपोलर एक तरह की मानसिक बीमारी है जिसमें इंसान या तो जरूरत से ज्यादा खुशी महसूस करता है या तो गम इसमें व्यक्ति ये नहीं समझ पाता कि उसके साथ क्या हो रहा है।
Credit-Freepik
डिसऑर्डर की समस्या के चलते व्यक्ति में चिड़चिड़ापन जन्म लेने लगता है, और वो इस स्थिति को समझ नहीं पाता ।
Credit-Freepik
इस मानसिक बीमारी के चलते निर्णय लेने की क्षमता नहीं बचती यदि व्यक्ति निर्णय ले भी ले तो वो बिना सोचे समझे लिया जाता है।
Credit-Freepik
इस स्थिति में कुछ समझ नहीं आता कि व्यक्ति को हो क्या रहा है, पीड़ित व्यक्ति खुद में बेहद परेशना रहने लग जाता है ।
Credit-Freepik
इस समस्या के चलते नींद आने में भी कठिनाई होने लगती है।
Credit-Freepik
इस बीमारी की स्टार्टिंग में व्यक्ति बीमारी को समझ नहीं पाता जिससे ये समस्या बढ़ जाती है।
Credit-Freepik
इस समस्या को आसानी से नियंत्रित किया जा कसता है, जिसके लिए उचित समय में डॉक्टर्स की सलाह लेने की जरूरत होती है।
Credit-Freepik
डिसऑर्डर में व्यक्ति को खुद को भूख प्यास का एहसास भी नहीं होता है।
Credit-Freepik
ये एक ऐसी बीमारी है जो की माता -पिता के पीड़ित होने पर बच्चों में भी प्रवेश कर सकती है।
Credit-Freepik
इस बीमारी में इंसान कुछ भी काम सोच समझ कर नहीं कर पाता, उसकी सोचने कि क्षमता कम हो जाती है।