Author: Afsana Date: 15/1/2024
Credit-Google
बालों को लॉन्ग करने के लिए आप इन 10 बेहतरीन तरीकों का यूज कर सकती हैं।
Credit-Google
बालों के लिए मस्टर्ड आयल बेहद लाभदायक होता है, इससे बाल लॉन्ग होने के साथ मजबूत भी होते हैं।
Credit-Google
नहाने से पहले आप सरसो के तेल को गुनगुना कर के लगा लें, इसके बाद सर धो लें, इससे आप के बाल मजबूत और घने हो सकते हैं।
Credit-Google
करि पत्ते को आप तेल के साथ मिला कर लगा सकते हैं, यह आप के बालों को काला और घना करने में मदद करेगा।
Credit-Google
बालों पर आप तेल के साथ अंडा और 4 बूंद नींबू का रस मिला कर भी लगा सकती हैं, इससे भी आप के बालों को मजबूती मिलेगी।
Credit-Google
रात भर शिकाकाई, मेथी और आवला भिगों कर रख दें सुबह उसमें एलोवेरा जेल मिला कर बालों पर मेहंदी के साथ लगाने से गाल की लेंथ बढ़ेगी और हेयर काले भी रहेंगे।
Credit-Google
मजबूत बालों के लिए आप बालों पर इस तेल की मालिश भी कर सकती हैं।
Credit-Google
बालों के लिए नारियाल तेल के साथ नारियाल मिल्क भी लाभदायक होता है, आप इसका मसाज हफ्ते में एक बार कर सकती हैं।
Credit-Google
आलू का रास एक कटोरी निकाल कर आप इसको बालों पर सिर्फ 30 मिनट लगाएं, इससे बाल शाइनी और घने बनेंगे।
Credit-Google
आप के रूखे और बेजान बालों के लिए रीठा का पेट एक वरदान की तरह काम करेगा।
Credit-Google