Author- Afsana 22/04/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
शास्त्रों के मुताबिक रात के समय नाखून नहीं काटना चाहिए इससे घर में नेस्ती फैलती है।
Credit-Freepik
रात को जूठे बर्तन छोड़ कर सोने से घर में आर्थिक तंगी के संकट से जूझना पड़ सकता है।
Credit-Freepik
रात में महिलाओं को ध्यान रखना चाहिए कि वह खुले बाल करके कभी ना सोएँ, इससे बुरी शक्ति का प्रभाव उन पर पड़ सकता है।
Credit-Freepik
दिन के किसी भी समय में कूड़ा फैंका जा सकता है लेकिन शास्त्रों में रात को कूड़ा घर से बाहर फेंकना सख्त मना है, इससे घर में तंगी की समस्या से गुजरना पड़ सकता है।
Credit-Freepik
रात के समय घर में कपड़े धोना मनहूसियत फैलाने का काम करता है, जिससे घर की बरकत भी खत्म होती है।
Credit-Freepik
पुरानी मान्यताओं के अनुसार बड़े बुजुर्ग रात के समय घर में झाड़ू लगाने से मना करते हैं, क्योंकि इससे घर की बरकत खत्म होने के साथ अन्य समस्या भी आने लगती है ।
Credit-Freepik
दान देना बेहद अच्छी चीज मानी जाती है लेकिन रात के समय किसी को पैसे देना या दान करने से बचना चाहिए।
Credit-Freepik
अक्सर लोगों को परफ्यूम लगाना बेहद पसंद होता है, लेकिन रात के समय परफ्यूम लगाना अच्छा नहीं माना जाता।