Author- Naaz Parveen 26/03/2024

Credit- Freepik

6 घरेलू नुस्खे जो दूर भगाते हैं मुंह की बदबू

Credit-Freepik

मुंह से बदबू आना 

अक्सर लोग अपने मुंह से आ रही बदबू से परेशान होते हैं। और इससे छुटकारा पाने के लिए कई तरह के महंगे प्रोडक्ट खरीद लेते हैं।

White Line

Credit-Freepik

घरेलू नुस्खे 

यहीं आज हम आपको इस समया से छुटकारा दिलाने के लिए कई बेहतीन घरेलू नुस्खें लाए हैं।

White Line

Credit-Freepik

तुलसी के पत्ते 

अपने मुंह की बदबू को दूर करने के लिए आपक तुलसी के पत्तों का पेस्ट बनाकर उससे दिन में 3-4 बार गरारा कर सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

सौंफ चबाना 

सुबह व शाम रोज सौंफ को चबाने से भी आपके मुंह की बदबू दूर हो सकती हैं।

White Line

Credit-Freepik

अदरक का रस 

अदरक के रस को पानी में मिलाकर कुल्ला करना भी मुंह की बदबू से निजात पाने के लिए काफी इफेक्टिव होता है।

White Line

Credit-Freepik

लौंग चबाना 

मुंह की बदबू से राहत पाने के लिए आप रोज सुबह या शाम लौंग को भून कर चबा सकती हैं।

White Line

Credit-Freepik

सादे पानी से गरारा 

रात को सोने से पहले व खाना खाने के बाद आपको गरारा ज़रूर करना चाहिए, इससे आपके मुंह से स्मेल नहीं आती।

White Line

Credit-Freepik

ऐसे अपनाएं 

अगर आप इन नुस्खों को पाबंदी से करें तो, आप जल्द ही इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

White Line