Author- Afsana  31/07/2024

Credit- Freepik

मानसून में एलर्जी से बचने के 7 घरेलू उपाय

Credit- Freepik

बरसात में स्किन एलर्जी होना

हवा में नमी होने के कारण बैक्टीरिया और फंगस अधिक फैलते हैं, जिससे एलर्जी के साथ कई और बीमारियाँ भी फैलती है।

White Line

Credit- Freepik

लाल प्याज का पानी

प्याज के पानी में मौजूद तत्व स्किन एलर्जी की समस्या को नियंत्रित करते हैं, इसमें क्वेरसेटिन तत्व शामिल होता है जो इस समस्या को दूर करने में मदद करता है।

White Line

Credit-- Freepik

एलोवेरा जेल

एलाेवेरा स्किन के कई रोगों का इलाज माना जाता है, इसलिए बरसात में स्किन इन्फेक्शन का एलाज भी इस जेल से किया जाता सकता है।

White Line

 Credit- Freepik

सेब का सिरका

एलर्जी को जल्द ठीक करने के लिए सेब का सिरका भी उपयोगी है, जिसके लिए आप इसे नहाने के पानी में इसकी कुछ बूंदे मिलाकर लगाएँ।

White Line

Credit- Freepik

नारियल का तेल

नारियल तेल त्वचा को मॉयश्चराइज करने के साथ इंफेक्शन से बचाने में भी मदद करता है, जिसके लिए आप बारिश के मौसम में इसे स्किन पर लगा सकते हैं।

White Line

Credit- Freepik

नीम का पेस्ट

बारिश के मौसम में त्वच असंबंधित किसी भी समस्या से बचने के लिए नीम से बेहतर घरेलू उपाए कुछ नहीं है, इसके लिए ताजी पत्तियों का पेस्ट इस्तेमाल करें।

White Line

Credit- Freepik

नींबू का रस

नींबू का रस त्वचा की रंगत निखारने के साथ बारिश के मौसम में होने वाली स्किन इंफेक्शन से भी बचाव कराता है।

White Line

Credit- Freepik

बेकिंग सोडा

अगर आप भी बारिश में स्किन इंफेक्शन से परेशान हैं तो सोडा आपकी ये समस्या खत्म कर सकता है, इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी सेप्टिक और एंटी इंफ्लेमेटरी शामिल होता है।

White Line