Author- Naaz Parveen 12/03/2024
Credit- Google Images
Credit-Google Images
आज हम आपके लिए दुनिया के सबसे बदबूदार फूल लेकर आए हैं।
Credit-Google Images
टाइटन एरम की गंध काफी बदबूदार होती हैं यहीं इसे कॉर्पस फ्लावर के नाम से भी जाना जाता है, और यह 1 हज़ार साल में केवल एक बार ही खिलता है।
Credit-Google Images
यह ज़मीन के अंदर उगने वाला फूल हाइडनोरा अफ्रीकान में पाया जाता है और इसकी गंध काफी बदबूदार होती है।
Credit-Google Images
विशाल सा दिखने वाला यह फूल खिलने के बाद करीबन 6-7 कीलो तक भारी हो जाता है और यह भी बदबूदार फूलों में काफी उपर आता है।
Credit-Google Images
इस कैरोब ट्री फ्लावर की बदबू भी काफी गंदी और बदबूदार होती है, जिसे कोई आम इंसान 2 मिनट भी नहीं सूंघ सकता।
Credit-Google Images
इस फूल को ड्रेगन एरम, वूडू लिली और स्नेक लिली के नाम से जाना जाता है, यहीं इसकी गंध भी काफी ज्यादा तेज़ और बदबूदार होती है।
Credit-Google Images
यह स्टार जैसा दिखने वाला स्टेपेलिया बदबूदार फूलों में काफी उपर आता है।
Credit-Google Images
बुल्बोफिलम फेलेनोसिप्स फूल देखने में काफी अजीब और डरावना होता है, यहीं इसकी बदबू भी बेहद ज्यादा तेज़ होती है।