Author- Naaz Parveen 10/05/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
अगर आप चाहते हैं कि, आपके फूल अच्छी तरह खिले तो आपको उन्हें उगाने से पहले एक सही जगह का चुनाव करना चाहिए।
Credit-Freepik
फूलों की स्थिति अच्छी बनाने के लिए आपको उनमें समय-समय पर खाद डालनी चाहिए।
Credit-Freepik
गार्डन में खिले हुए फूलों के लिए आपको उनमें सुबह और शाम पानी जरूर डालना चाहिए।
Credit-Freepik
अगर आप चाहते हैं कि, आपके गार्डन में अच्छे, खिले हुए फूल उगे तो, आपको खाद की परत थोड़ी मोटी और उंची रखनी चाहिए।
Credit-Freepik
खिले फूलों के लिए आपको गार्डनिंग के लिए सही गार्डनिंग टूल्स का इस्तेमाल करना चाहिए। जिसके लिए आप शोवल्स, रैक्स और प्रुनर्स ले सकते हैं
Credit-Freepik
खिलते हुए फूलों के लिए आपको अपने फूल की छटाई टाइम टू टाइम करते रहना चाहिए।
Credit-Freepik
अगर अप अपने गार्डन में लेगे फूलों की शान बढ़ाना चाहते हैं तो, आपको सजावटी घांस उनके साथ ऐड करनी चाहिए।
Credit-Freepik
फूलों की सुंदरता बरकरार रखने के लिए आपको अपने घर में पल रहे जानवरों और कीड़ों को उनसे दूर रखना चाहिए।