Author- Afsana  3/06/2024

Credit- Freepik

गर्मी में पुदीने का शरबत पीने के 8 नायब फायदे

Credit-Freepik

सेहत के लिए पुदीने का सेवन

गर्मी के मौसम में पेट को ठंडा रखने के लिए पुदीने का सेवन किया जाता है। इसके लिए इसकी चटनी से लेकर शरबत बनाकर भी उपयोग किया जा सकता है। साथ ही इसके अनेक फायदे भी हैं।

White Line

Credit-Freepik

पाचन को स्वस्थ रखे

पुदीने का शरबत गर्मी में पीने से पाचन तंत्र सुचारू रूप से कार्य करता है।

White Line

Credit-Freepik

वजन घटाने में सहायता करे

पुदीने का ड्रिंक बनाकर पीने से वजन भी आसानी से घटाया जा सकता है।

White Line

Credit-Freepik

त्वचा स्वस्थ रखे

गर्मी के मौसम में त्वचा से संबंधित समस्याओं से राहत दिलाने में भी ये शरबत मदद करता है।

White Line

Credit-Freepik

जलन से राहत दिलाए

पुदीने का तासीर ठंडा होता है, जिसका शरबत पीने से पेट ठंडा रहता है, जिससे पेट में होने वाले जलन से भी राहत मिल सकती है।

White Line

Credit-Freepik

पेट को ठंडा रखे

पुदीने के पौष्टिक गुण पेट को ठंडा रखने में भी मदद करते हैं, इसका सेवन आप शरबत के अलावा चटनी के रूप में भी कर सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

पुदीने के पौष्टिक गुण

पुदीने की ठंडी पत्तियों में कई पौष्टिक गुण शामिल होते हैं जैसे विटामिन ए, एंटी-माइक्रोबियल, विटामिन-सी, कैल्शियम, पोटैशियम, आयरन,  एंटी-वायरल और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं।

White Line

Credit-Freepik

इस समय करें सेवन 

पौष्टिक गुणों से भरपूर इस ड्रिंक को आप दिन में किसी भी समय पी सकते हैं, लेकिन अगर आप दोपहर के समय सेवन करते हैं तो ये ज्यादा लाभदायक होगा।

White Line