Aaj Ka Panchang 08 September 2022: जानिए आज का पंचांग,किस समय लगेगा राहुकाल और कब हैं शुभ मुहूर्त

आज शिव व दुर्गा जी का पावन व्रत है।आज भगवान शिव जी की उपासना के साथ हनुमान जी की पूजा भी करें।

बंगलामुखी अनुष्ठान व बजरंगबाण के लिए भी आज बेहतर तिथि है। आज माता काली जी की स्तुति करें।आज दान का बहुत महत्व व पुण्य है।

गीता के पाठ का आज बहुत महत्व है। रात्रि में चन्द्रमा को दुग्ध से अर्ध्य दें व भगवान शिव को दुग्ध,गंगाजल व शहद से रुद्राभिषेक करें ।

आज सुंदरकांड के पाठ करने का बहुत सुंदर अवसर है। मंदिर में हनुमान जी का दर्शन करें। श्री रामचरितमानस का पाठ करें।

सूर्य का समय और राशि सूर्योदय – 6:15 एएम सूर्यास्त – 6:34 पीएम सूर्या राशि सूर्य सिंह राशि पर है चंद्रमा का समय और राशि चन्द्रोदय – Sep 08 5:28 पीएम चन्द्रास्त – Sep 09 4:46 एएम चंद्र राशि चन्द्रमा सितम्बर 09, 12:39 एएम तक मकर राशि उपरांत कुंभ राशि पर संचार करेगा

शुभ काल अभिजीत मुहूर्त – 11:59 एएम – 12:49 पीएम अमृत काल – 02:07 एएम – 03:35 एएम ब्रह्म मुहूर्त – 04:38 एएम – 05:26 एएम अशुभ काल राहू – 1:56 पीएम – 3:29 पीएम यम गण्ड – 6:14 एएम – 7:47 एएम कुलिक – 9:19 एएम – 10:52 एएम दुर्मुहूर्त – 10:21 एएम – 11:10 एएम, 03:17 पीएम – 04:06 पीएम

विक्रम संवत – 2079, राक्षस शक सम्वत – 1944, शुभकृत् पूर्णिमांत – भाद्रपद अमांत – भाद्रपद वार – गुरुवार त्यौहार और व्रत – प्रदोष व्रत, ओणम सूर्योदय – 6:15 एएम सूर्यास्त – 6:34 पीएम चन्द्रोदय – 5:28 पीएम चन्द्रास्त – 4:46 एएम अयन – दक्षिणायन द्रिक ऋतु – शरद

Click Here