वास्तु के हिसाब से घर में इस दिशा में रखें तिजोरी

Author: Anjali Wala  Date- 07/12/2023

Credit- Google

Credit- Google

अगर आपको भी धन लाभ चाहिए और तिजोरी में बरकत चाहिए तो वास्तु शास्त्र के हिसाब से दिशा ज्ञान होना जरूरी है।

तिजोरी में बरकत

Credit- Google

वास्तु शास्त्र के अनुसार तिजोरी को व्यवस्थित कर रखने से बरकत होती है।

तिजोरी को रखें व्यवस्थित

Credit- Google

तिजोरी रखने वाले कमरे में भी वास्तु नियमों का ध्यान रखने की जरूरत है।

कमरे में वास्तु नियम

Credit- Google

तिजोरी के कमरे के दरवाजे पूर्व या उत्तर दिशा में होने चाहिए और यह आयताकार होना चाहिए।

कमरे के दरवाजे

Credit- Google

तिजोरी को ऐसे रखें कि उसका पीछे का हिस्सा दक्षिण की तरफ होना चाहिए एवं दरवाजा उत्तर की तरफ खुलना चाहिए।

ऐसे रखें तिजोरी

Credit- Google

अग्नि कोण में तिजोरी होने से बिना वजह धन खर्च होता है।

अग्नि कोण

Credit- Google

उत्तर दिशा को धन के देवता कुबेर और माता लक्ष्मी की दिशा माना गया है और यहां धन का आगमन होता है।

धन के देवता कुबेर

Credit- Google

धन संबंधी काम करने के लिए उत्तर दिशा बेहतर मानी गई है और ऐसे में तिजोरी का द्वार उत्तर दिशा होनी चाहिए।

तिजोरी का द्वार

Credit- Google

तिजोरी में कभी भी स्प्रे अगरबत्ती या कोई सुगंधित चीज नहीं रखनी चाहिए।

न रखें ये चीज