Author- Naaz Parveen 19/03/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
हर लड़की व महिला खूबसूरत दिखने के लिए लंबे बालों की चाह रखती हैं। यहीं आज हम आपके लिए कई सटीक तरीके लाए हैं, जिनसे आप नैचुरली अपने बाल बढ़ा सकेंगी।
Credit-Freepik
अपने बालों की ग्रोथ के लिए आप हफ्ते में 3-4 बार नारियल के तेल में नींबू का रस मिला कर लगा सकती हैं।
Credit-Freepik
लंबे व घने बालों के लिए आपको केले का मास्क लगाना चाहिए और जिसे आप, 2 केलों, 2 बड़े चम्मच धी ओर्र गुलाब जल को मिक्स कर बना सकती हैं।
Credit-Freepik
अपने बालों को नैचुरली लंबा करने के लिए कोई अन्य तेल नहीं जैतून का तेल ही इस्तेमाल करना चाहिए।
Credit-Freepik
अपने बालों में इम्प्रूवमेंट लाने के लिए आप 3-4 घंटे भिगोए मेथी दाने के पानी और चावल के पानी को एक साथ लगा सकती हैं।
Credit-Freepik
बालों को झड़ने से रोकने और उन्हें लंबा करने के लिए आपको अपने नॉर्मल आयल के साथ अंडा मिक्स करके इस्तेमाल करना चाहिए।
Credit-Freepik
यहीं आप एलोवेरा जेल और प्याज के रस को भी अपनी जड़ों में जेंटल हाथों से मसाज कर सकती हैं।
Credit-Freepik
बालों को बढाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन काफी फायदेमंद और इफेक्टिव होता है।
Credit-Freepik