Author- Afsana  12/04/2024

Credit- Instagram

गर्मियों में स्किन एलर्जी दूर भगाने के लिए अपनाए ये घरेलू नुस्खे

Credit-Instagram

खीरा

खीरे में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होता है जो स्किन रैशेज को जल्दी ठीक करने में मदद करता है, इसका आप पेस्ट बनाकर के लगा सकते हैं।

White Line

Credit-Instagram

दही लगाएं

 दही का तासीर ठंडा होता है जो त्वचा की खुजली और जलन से राहत दिलाने में मदद करता है।

White Line

Credit-Instagram

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल को जलन या खुजली वाली जगह पर लगाकर छोड़ देने से नैचुरली आप को आराम मिलेगा।

White Line

Credit-Instagram

बर्फ की सिकाई

 यदि आप धूप के कारण जलन या खुजली महसूस करते है तो आप अपने स्किन पर बर्फ से सिकाई करें। इससे आपको राहत मिलेगी।

White Line

Credit-Instagram

फिटकरी

फिटकरी को एलर्जी वाली जगह पर घिसने से खुजली और एलर्जी में आराम मिलता है।

White Line

Credit-Instagram

नारियल ऑयल के साथ कपूर

स्किन एलर्जी से राहत पाने के लिए नारियल के तेल में कपूर को पीस कर लगाने से आप भी स्किन एलर्जी से राहत पा सकते हैं।

White Line

Credit-Instagram

इस समय करें उपयोग

इन सभी घरेलू नुस्खों को आप दिन में किसी भी समय लगा सकते हैं, ध्यान रहे इन नुस्खों को अप्लाई करने के बाद आपको साबुन से स्किन वॉश नहीं करना है।

White Line

Credit-Instagram

एलर्जी होने की वजह

गर्मियों के मौसम में त्वचा रूखी होने लगती है, जिससे पसीने के साथ त्वचा पर धूल मिट्टी लगती है जिससे स्किन रैशेज होने का खतरा बढ़ जाता है।

White Line