Author- DNP News Desk 24/04/2024
Credit- Google Images
Credit-Google Images
बीयर में 5 से 12 प्रतिशत तक एल्कोहॉल की मात्रा होती है | रिसर्च की मुताबिक इसे पीने के कई फायदे है जैसे दिल की बीमारी का खतरा कम होना , दर्द में आराम मिलना | तो आपकी जानकारी के लिए बीयर के कुछ फायदे |
Credit-Google Images
अगर आपकी किडनी में स्टोन है , तो काफ़ी हद तक मुमकिन है की रोज़ाना बीयर पीने से वो धीरे-धीरे पेशाब की नली से निकल जाए | बीयर पीने से स्टोन बनने का खतरा कम हो सकता है |
Credit-Google Images
दिल की नसों की सतह पर कॉलेस्ट्रॉल और दुसरे पदार्थों की परत जम जाती है | तो बीयर पीने से दिल के दौरे पड़ने का खतरा कम हो सकता है |
Credit-Google Images
ब्रेन स्ट्रोक दिमाग में खून के धब्बे हो जाने से होता है | जिससे दिमाग में खून और ऑक्सीज़न का संचार नही होता है | बीयर पीने से स्ट्रोक की आशंका कम हो सकती है |
Credit-Google Images
बीयर में सिलिकॉन होता है , जो हड्डियों के विकास में मदद करता है | दिन में 2 -3 गिलास बीयर पीने से हड्डियों में कमज़ोरी नहीं आती है
Credit-Google Images
डायबिटीज़ तेज़ी से बढ़ती बीमारी है | रिसर्च के मुताबित जो लोग 1 -2 गिलास बीयर पीते है उनमें टाइप-2 डायबिटीज़ होने के आसार कम हो सकते है |
Credit-Google Images
जब दिमाग भूलने के साथ-साथ और भी कई काम करना बंद कर देता है तो बीयर पीने से अल्ज़ाइमर होने की संभावना कम हो सकती है बीयर दिमाग में खून का संचार बढ़ाती है |
Credit-Google Images
बीयर पीने से दिमाग में डोपामीन का प्रवाह तेज़ होता है | जिससे शरीर रिलैक्स होता है और उसे सोने में आसानी होती है | इसलिए बीयर को नाइटकैप कहते है |
Credit-Google Images
आंख की बाहरी परत पर माइटोकॉन्ड्रिया होता है | जिसके डैमेज होने से मोतियाबिंद हो जाता है | बीयर में मजूद एंटीऑक्सीडेंट्स इसे डैमेज होने से रोकता है |
Credit-Google Images
बीयर शैम्पू के नाम पर कई प्रोडक्ट्स मिलते है | बालों में बीयर लगाने से डैंड्रफ कम होता है |