Author: Diksha Gupta Date: 21/11/2023
Credit- PIxabay
Credit- PIxabay
एआई की दुनियां में इन दिनों कई नए तरह के आविष्कार देखने को मिल रहे हैं, यह दुनियां को आसान बनाने का भी काम कर रहे हैं।
Credit- PIxabay
हेल्थ के क्षेत्र में भी एआई तकनीक की मदद से दिल की बीमारियों के रिस्क को पता लगाने के लिए काम किया जा रहा है।
Credit- PIxabay
बता दें कि ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन के ऑक्सफर्ड विश्वविद्धालय में एक रिसर्च की गई जिसके परिणाम हार्ट रोगियों में उम्मीद की किरण बन सकते हैं।
Credit- PIxabay
आमतौर पर हार्ट की धमनियों की सूजन के चलते हार्ट अटैक आते हैं जिसे देखते हुए एक AI टूल बानाया गया है।
Credit- PIxabay
इसकी मदद से धमनियों के आसपास जमने वाले वसा का पहले से ही पता लगाया सकेगा।
Credit- PIxabay
खबरों की मानें तो एक्सपर्ट्स द्वारा बनाई गई AI मशीन से भविष्य में आने वाले हार्ट अटैक के बारे में भी संकेत मिलने शुरू हो सकते हैं।
Credit- PIxabay
यूके के वैज्ञानिकों नें वहां के हार्ट पैशेंट्स पर इस रिसर्च को किया गया जिसके बाद में चौंकाने वाले परिणाम सामने आए।
Credit- PIxabay
खबरों के मुताबिक इस AI मशीन को प्रयोग में लाने से 20 प्रतिशत तक कार्टियक अरेस्ट रोकने में मदद मिल सकेगी।
Credit- PIxabay
अगर सब ठीक रहता है तो जल्द ही इस लेटेस्ट तकनीक को दूसरे देशों की हार्ट पैशेंट्स की मदद में भी लगाया जा सकता हैं।