AI में क्या कमाल कर रही हैं देसी कंपनियां?

Author: Amit Mahajan Date: 28/11/2023

Credit- Google Images

Credit-Google Images 

Paytm

पेटीएम अपना पेटीएम इंटेलीजेंस (PI) को कनाडा में पेश कर चुकी है, ये मशीन लर्निंग और एआई पर फोकस रहेगी। इसे फ्रॉड रिस्क मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है

White Line

Credit-Google Images 

Wipro 

विप्रो कंपनी ने जुलाई में Wipro AI360 पहला इकोसिस्टम है, ये हर एआई इंटीग्रेशन के साथ जुड़ सकता है, इसे अंदरुनी तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है

White Line

Credit-Google Images 

Razorpay

ये एक फाइनेंशियल सॉल्यूशन कंपनी है, कंपनी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन फेल होने पर एआई पावर्ड पेमेंट सिस्टम पर काम कर रही है

White Line

Credit-Google Images 

Tata Technologies

कंपनी एआई के जरिए अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के प्रोसेस पर काम कर रही है, इससे कंपनी पर इकोलॉजिकल प्रभाव पड़ेगा

White Line

Credit-Google Images 

LTI Mindtree 

कंपनी ने Canvas AI प्लेटफॉर्म को तैयार किया है, ये जेन एआई सॉल्यूशन के जरिए काम के फ्लो को नेविगेट और इम्पीलिमेंट करने में मदद करता है

White Line

Credit-Google Images 

Happiest Minds 

ये एक डिजिटल आईटी कंसल्टिंग कंपनी है, कंपनी दावा करती है कि वह कर्मचारियों की स्किल और डेडिकेटिड बिजनेस यूनिट में जेन एआई का इस्तेमाल कर रही है

White Line

Credit-Google Images 

Ola

ओला सीईओ भाविश अग्रवाल ने हाल ही बताया कि कंपनी Krutrim AI चैट ऐप पर काम कर रही है, ये एआई भारतीय यूजर्स के हिसाब से तैयार किया जा रहा है

White Line

Credit-Google Images 

HCL Tech

HCL Max एआई सिस्टम को नेचुरल लैंग्वेंज प्रोसेसिंग, मशीन लर्निंग और इंटेलीजेंस ऑटोमेशन पर काम करता है

White Line

Credit-Google Images 

ये भी पढ़ें

White Line