Author- Naaz Parveen 11/03/2024

Credit- Freepik

इन होम रेमेडीज से करें कोहनी और गर्दन के कालेपन को दूर

Credit-Freepik

महिलाएं 

असर महिलाएं अपनी खूबसूरत त्वचा के साथ-साथ अपनी कोहनी और गर्दन के कालेपन को लेकर भी काफी परेशान रहती हैं, यहीं आज हम आपके लिए इस परेशानी को दूर करने की एक बेहतरीन होम रेमेडीज लाए हैं।

White Line

Credit-Freepik

फायदेमंद है टमाटर 

आपकी कोहनी और गर्दन के कालेपन को दूर करने के लिए टमाटर काफी फायदेमंद माना जाता है।

White Line

Credit-Freepik

ऐसे बनाएं पेस्ट 

और इसके लिए आप टमाटर का एक पेस्ट बना कर अपनी कोहनी-गर्दन पर लगा सकती हैं, जिसके लिए आपको टमाटर को अच्छी तरह धो कर 20-25 मिनट के लिए लगाना पड़ेगा।

White Line

Credit-Freepik

एलोवेरा 

आप अपनी कोहनी और गर्दन के स्पॉट्स को कम करने के लिए एलोवेरा की सहायता भी ले सकती हैं।

White Line

Credit-Freepik

ऐसे करें यूज़

जिसमें आपको अपनी कोहनी और गर्दन पर गर्म पानी के साथ एलोवेरा जेल को मिक्स करके लगाना होता है।

White Line

Credit-Freepik

नींबू विद शहद 

यहीं अपनी कालेपन को दूर करने के लिए आप नींबू को शहद के साथ कोहनी और गर्दन पर रब कर सकती हैं।

White Line

Credit-Freepik

हल्दी मास्क 

हल्दी मास्क को लगाने से भी आपके कोहनी और गर्दन का कालापन कम हो जाता है।

White Line

Credit-Freepik

क्या होगा?

इस निस्खे को हफ्ते में 2-3 बार करने से आपकी कोहनी और गर्दन चेहरे की तरह चमकने  लगेंगी ।

White Line