Author- Gaurav 31/12/2023
Image Credit- Google
Credit-Google Images
इस खास ट्रेन का उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा 30 दिसंबर को यूपी के अयोध्या धाम जंक्शन (राम-नगरी) से किया गया है।
Credit-Google Images
भारतीय रेलवे द्वारा संचालित की जाने वाली अमृत भारत ट्रेन दरभंगा से अयोध्या होते हुए आनंद विहार जंक्शन तक पहुंचेगी। इसकी वापसी भी आनंद विहार से अयोध्या होते हुए दरभंगा के रूट पर होगी।
Credit-Google Images
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले ही अमृत भारत ट्रेन के उद्घाटन को अयोध्या व यूपी के साथ बिहार वासियों के लिए भी बड़ी सौगात मानी जा रही है।
Credit-Google Images
अमृत भारत ट्रेन के संचालन के साथ ही अयोध्या (राम-नगरी) बिहार के साथ देश के अन्य राज्यों से जुड़ेगा और लोग आसानी से सफर कर राम मंदिर दर्शन के लिए आ सकेंगे।
Credit-Google Images
देश की दूसरी अमृत भारत ट्रेन पश्चिम बंगाल के मालदा से बेंगलुरु के सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनस तक जाएगी।
Credit-Google Images
रफ्तार- 130 किमी प्रति घंटे स्लीपर कोच- 12 जनरल कोच- 8 गार्ड कंपार्टमेंट- 2
Credit-Google Images
इस आधुनिक ट्रेन में सुविधा के रुप में फोल्डेबल बॉटल होल्डर, फोल्डेबल मिरर, फोल्डेबल स्नैक टेबल, मोबाइल चार्जर जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
Credit-Google Images
इस आधुनिक ट्रेन में सीसीटीवी कैमरा के साथ मॉर्डन टॉयलेट्स, पुश-पुल टेक्नोलॉजी और अनाउंसमेंट सिस्टम भी मौजूद है जो कि इसे खास बनाती है।
Credit-Google Images
दरभंगा से अयोध्या- 200 रुपये (जनरल), 350 रुपये (शयनयान) दरभंगा से आनंद विहार- 350 रुपये (जनरल), 585 रुपये (शयनयान) नोट: इसके अलावा रेलवे की ओर से अतिरिक्त चार्ज भी जोड़े जाएंगे।
Credit-Google Images