Author- Naaz Parveen 18/04/2024

Credit- Instagram

Ananya Pandey की समर स्टाइलिंग ने फैंस को किया क्लीन बोल्ड

Credit-Instagram 

रीसेंट फोटोशूट

हाल में बॉलीवुड डीवा उर्फ अनन्या पांडे ने अपने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ रीसेंट तवीरें एंड वीडियोज शेयर की हैं।

White Line

Credit-Instagram 

अनन्या की समर स्टाइलिंग 

 इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अपनी बेहद स्टाइलिश समर स्टाइलिंग दिखाती और फैंस के दिलों पर छुरियां चलाती नजर आ रही हैं।

White Line

Credit-Instagram 

स्टाइलिश समर लुक 

अनन्या का यह समर लुक काफी स्टाइलिश है, जिसके लिए उन्होंने नेट की शर्ट के साथ ब्रालेट टॉप और व्हाइट जींस को पेयर किया।

White Line

Credit-Instagram 

कॉम्फी लुक 

एक्ट्रेस ने अपने इस कॉम्फी समर लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए मेसी हेयर्स को चुना।

White Line

Credit-Instagram 

बैकलेस क्यूट ड्रेस 

अगर आप इस समर क्यूट दिख कर हर किसी को जलाना चाहती हैं तो, अनन्या की यह बैकलेस मिनी ड्रेस को वेयर कर सकती हैं।

White Line

Credit-Instagram

कूल आउटफिट 

अगर अप इस समर कूल आउटफिट पहनना चाहती हैं तो, एक्ट्रेस की तरह नेट की टी-शर्ट संग फ्लोरल प्रिंट शॉर्ट्स को वेयर कर सकती हैं।

White Line

Credit-Instagram 

यूनिक समर लुक 

इस समर एक यूनिक लुक क्रिएट करने के लिए आप अनन्या के इस समर लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

White Line

Credit-Instagram 

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स 

ड्रीम गर्ल 2 से हर किसी का दिल धड़काने वाली अनन्या इस साल भी कई बड़ी फिल्मों में नजर आ सकती हैं।

White Line