Author- Naaz Parveen 18/04/2024
Credit- Instagram
Credit-Instagram
हाल में बॉलीवुड डीवा उर्फ अनन्या पांडे ने अपने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ रीसेंट तवीरें एंड वीडियोज शेयर की हैं।
Credit-Instagram
इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अपनी बेहद स्टाइलिश समर स्टाइलिंग दिखाती और फैंस के दिलों पर छुरियां चलाती नजर आ रही हैं।
Credit-Instagram
अनन्या का यह समर लुक काफी स्टाइलिश है, जिसके लिए उन्होंने नेट की शर्ट के साथ ब्रालेट टॉप और व्हाइट जींस को पेयर किया।
Credit-Instagram
एक्ट्रेस ने अपने इस कॉम्फी समर लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए मेसी हेयर्स को चुना।
Credit-Instagram
अगर आप इस समर क्यूट दिख कर हर किसी को जलाना चाहती हैं तो, अनन्या की यह बैकलेस मिनी ड्रेस को वेयर कर सकती हैं।
Credit-Instagram
अगर अप इस समर कूल आउटफिट पहनना चाहती हैं तो, एक्ट्रेस की तरह नेट की टी-शर्ट संग फ्लोरल प्रिंट शॉर्ट्स को वेयर कर सकती हैं।
Credit-Instagram
इस समर एक यूनिक लुक क्रिएट करने के लिए आप अनन्या के इस समर लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Credit-Instagram
ड्रीम गर्ल 2 से हर किसी का दिल धड़काने वाली अनन्या इस साल भी कई बड़ी फिल्मों में नजर आ सकती हैं।
Credit-Instagram