Author- Afsana  2/07/2024

Credit- Freepik

गांठ बनने के अलावा ये हैं ब्रेस्ट कैंसर के 8 बड़े लक्षण 

Credit-Freepik

ब्रेस्ट कैंसर क्या है?

ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में होने वाली एक घातक बीमारी है, इस बीमारी के चलते स्तन कोशिकाएं कैंसर कोशिकाओं में बदल जाती है, जिसके चलते महिलाओं को ब्रेस्ट में कई बदलाव के साथ भारी दर्द का भी एहसास होता है।

White Line

Credit-Freepik

स्तन और उसके आस  पास दर्द होना 

 ब्रेस्ट कैंसर होने पर महिलाओं को स्तन और स्तन के आस-पास के हिस्से में तेज दर्द का एहसास होने लगता है, जोकि इस बीमारी का एक बड़ा लक्षण है।

White Line

Credit-Freepik

स्तन की त्वचा का लाल होना

ब्रेस्ट में कैंसर की शुरुआत होने पर स्तन की त्वचा लाल होने लगती है, जिससे इस बीमारी का शुरूआत में ही पता लगाया जा सकता है।

White Line

Credit-Freepik

दर्द के साथ गांठ बनना

 गांठ बनना इस बीमारी में आम है, जिसके साथ स्तन में तेज दर्द से भी जूझना पड़ता है।

White Line

Credit-Freepik

निपल्स पर दाने होना

 ब्रेस्ट कैंसर होने पर महिला के निप्पल एक या दोनों निपल्स पर दाने भी निकलने लगते हैं, जो इस बीमारी की और संकेत करता है।

White Line

Credit-Freepik

ब्रेस्ट शेप में बदलाव होना

स्तन में कैंसर बनने पर ब्रेस्ट की शेप में भी बदलाव दिखाई देने लगता है जो कोशिकाओं के एक साथ इखट्टा होने पर होता है।

White Line

Credit-Freepik

जलन का एहसास होना

अचानक स्तन में तेज जलन का होना भी इस बीमारी का एक बड़ा लक्षण है, जिसके साथ खुजली का भी एहसास हो सकता है

White Line

Credit-Freepik

चिपचिपाहट होना

स्तन में चिपचिपाहट होने का अर्थ है कि इस बीमारी से ग्रस्त होने पर महिला के ब्रेस्ट से तरल डिस्चार्ज होने लगता है, जिसमें ब्लड भी हो सकता है।

White Line