Author- Afsana  15/02/2024

Credit- Google

चेहरा शीशे सा चमकाने के लिए इस टाइम लहएं घी

Credit-Google

घी के पोष्टिक तत्व

घी में विटामिन ए, डी, ई प्रचुर मात्रा में पाई जाती है, साथ ही इसमें ओमेगा 3 भी भरपूर पाया जाता है, जो स्किन को स्मूथ और हेल्दी बनाने में मदद करता है।

White Line

Credit-Google

इस समय करें उपयोग

 घी को फेस पर लगाने का सबसे दुरुस्त समय रात को सोने से पहले का है।

White Line

Credit-Google

लाभ

 चेहरे पर घी को लगाने के कई फायदें हैं जिससे चेहरा और भी खिल जाता है।

White Line

Credit-Google

चेहरे पर ग्लो

 निखरी त्वचा पाने के लिए घी का इस्तेमाल इस लिए किया जाता है क्योंकि इसमें ऐंटी –ऑक्सीडेंट्स पाया जाता है जो त्वचा को लाभ देता।

White Line

Credit-Google

एजिंग में कमी

देसी घी चेहरे पर लगाने से आप की बढ़ती उपर के लक्षण आप के चेहरे पर दिखाई नहीं देता है।

White Line

Credit-Google

फटी त्वचा से राहत

 बदलते मौसम में अक्सर त्वचा फटने लगती है लेकिन घी का इस तरह उपयोग करने से चेहरा नहीं फटता।

White Line

Credit-Google

स्मूथ लिप्स

घी सिर्फ आप के चेहरे की खूबसूरती ही नहीं बल्कि आप के होठों को भी मुलायम करने में मदद करता है।

White Line

Credit-Google

टैनिंग दूर

धूप के कारण चेहरे पर पड़ने वाले टैनिंग को भी इस देसी नुस्खे से कम किया जा सकता है।

White Line