Author- Afsana 15/02/2024
Credit- Google
Credit-Google
घी में विटामिन ए, डी, ई प्रचुर मात्रा में पाई जाती है, साथ ही इसमें ओमेगा 3 भी भरपूर पाया जाता है, जो स्किन को स्मूथ और हेल्दी बनाने में मदद करता है।
Credit-Google
घी को फेस पर लगाने का सबसे दुरुस्त समय रात को सोने से पहले का है।
Credit-Google
चेहरे पर घी को लगाने के कई फायदें हैं जिससे चेहरा और भी खिल जाता है।
Credit-Google
निखरी त्वचा पाने के लिए घी का इस्तेमाल इस लिए किया जाता है क्योंकि इसमें ऐंटी –ऑक्सीडेंट्स पाया जाता है जो त्वचा को लाभ देता।
Credit-Google
देसी घी चेहरे पर लगाने से आप की बढ़ती उपर के लक्षण आप के चेहरे पर दिखाई नहीं देता है।
Credit-Google
बदलते मौसम में अक्सर त्वचा फटने लगती है लेकिन घी का इस तरह उपयोग करने से चेहरा नहीं फटता।
Credit-Google
घी सिर्फ आप के चेहरे की खूबसूरती ही नहीं बल्कि आप के होठों को भी मुलायम करने में मदद करता है।
Credit-Google
धूप के कारण चेहरे पर पड़ने वाले टैनिंग को भी इस देसी नुस्खे से कम किया जा सकता है।
Credit-Google