Author- Afsana 28/04/2024
Credit- Instagram
Credit-Instagram
आलू का रस स्किन की कई समस्याओं को दूर करने में मदद करता है, साथ ही ये पैरों के कालेपन को भी हटाने में बेहद असरदार है, आप आलू के रस में नींबू की बूंदों को मिलाकर घोल बना लेना है और उसे पैरों पर लगा कर 30 मिनट बाद धो लें।
Credit-Instagram
कच्चा दूध स्किन को रिपेयर करने में बेहद मदद करता है इसी तरह इसमें रोज वॉटर को मिलाकर पैरों पर लगाने से कालेपन से निजात पाया जा सकता है।
Credit-Instagram
दही बेसन का पेस्ट काले रंग को गोरा करने के लिए बेहद लाभदायक है, इसको बनाने के लिए दही और बेसन में नींबू का रस मिलाएं और उसे पैरों पर आधे घंटे के लिए लगाए रखें, आपको कुछ ही दिनों में असर देखने को मिलेगा।
Credit-Instagram
नींबू के साथ चीनी का उपयोग करके भी आप अपने पैरों से टैनिंग की समस्या को दूर कर सकते हैं, जिसके लिए आपको नींबू के रस में चीनी को अच्छे से घोलकर, पैरों पर अप्लाई करें इससे आपके पैरों की रंगत लौट आएगी।
Credit-Instagram
पैरों से कालेपन को दूर करने के लिए चंदन के पॉउडर में शहद को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें और उसे पैरों पर लगाकर सूखने के बाद साफ़ कर लें, निरंतर ऐसा करने से आपको लाभ मिलेगा।
Credit-Instagram
कॉफी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो शरीर की कई परेशानियों का समाधान माना जाता है, इसी तरह आप पैरों के काले पन को भी दूर करने के लिए इसका स्क्रब बना कर भी यूज कर सकते हैं।
Credit-Instagram
इसके लिए आपको केवल दो चम्मच कॉफी पॉउडर में दो चम्मच नारियल तेल मिला कर अच्छे से थिक स्क्रब तैयार कर लेना है और उसे पैरों के काले हिस्से पर अच्छे से लगा लें।
Credit-Instagram
अक्सर पैरों और हाथों का रंग गर्मियों के मौसम में काला हो जाता है जिसकी वजह टैनिंग होती है, आप इन सभी बताए गए नुस्खों को आजमा सकते हैं। जिससे आपको इस समस्या से राहत मिल सकेगी।