2024 में गृह प्रवेश के लिए सिर्फ इन 5 महीनों में है शुभ मुहूर्त

Author: Anjali Wala  Date- 27/12/2023

Credit- Google

Credit- Google

साल 2024 में अगर आप नए घर में प्रवेश करना चाह रहे हैं तो इसके लिए आपको विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

नए घर में प्रवेश

Credit- Google

आने वाले साल में खरमास और चातुर्मास की वजह से 7 महीने तक आप नए घर में प्रवेश नहीं कर सकते।

खरमास और चातुर्मास

Credit- Google

ऐसे में आप साल की शुरुआत से पहले ही शुभ मुहूर्त की तारीख नोट कर ले ताकि आप गृह प्रवेश कर सकें।

शुभ मुहूर्त की तारीख 

Credit- Google

फरवरी 2024 में 12,14, 19, 26, 29 को गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त है और समय अलग-अलग है।

फरवरी 

Credit- Google

नए घर में जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मार्च 2024 में 2, 6, 11,16, 27, 29 और 30 मार्च शुभ मुहूर्त है।

मार्च 

Credit- Google

अप्रैल में गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त 3 अप्रैल बुधवार को है जिसका समय शाम 6:29 से 9:47 रात तक है।

अप्रैल 

Credit- Google

अप्रैल से लेकर अक्टूबर 2024 तक खरमास और चातुर्मास की वजह से 7 महीने तक कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है।

इन महीनों में बचाव

Credit- Google

नवंबर में 2, 4, 8, 13,16, 18, 25 को शुभ मुहूर्त है जब आप घर नए घर में प्रवेश कर सकते हैं।

नवंबर 

Credit- Google

साल के अंतिम महीने यानी दिसंबर 2024 में 5,11, 21, 25 को शुभ मुहूर्त है जब घर में आप जा सकते हैं।

दिसंबर