Author- Gaurav 12/01/2024
Image Credit- Google
Credit-Google Images
यूपी के अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर को प्रभु श्रीराम लला की जन्म स्थली माना जाता है और इसे एक महत्वपूर्ण हिंदू मंदिर की संज्ञा दी जाती है।
Credit-Google Images
अयोध्या राम मंदिर के साथ MP के ओरछा में स्थित राम राजा मंदिर की भी विशेष मान्यता है और इसे भी राम नगरी का दर्जा दिया जाता है।
Credit-Google Images
हिंदू धर्म ग्रंथों की मानें तो ओरछा और अयोध्या का संबंध करीब 600 वर्ष पुराना है और दावा किया जाताहै कि संवत 1631 में चैत्र शुक्ल नवमी को जब भगवान राम ओरछा आए थे।
Credit-Google Images
हिंदू धर्म ग्रंथों की मानें तो भगवान श्रीराम आज भी ओरछा के राजा हैं और इसीलिए इस मंदिर को राम राजा मंदिर के नाम से जाना जाता है।
Credit-Google Images
धर्म ग्रंथों के अनुसार 16वीं शताब्दी में ओरछा के बुंदेला शासक मधुकर शाह की महारानी कुंवरि गणेश अपनी भक्ति भाव व तपस्या के बल पर अयोध्या से रामलला को ओरछा लाई थीं।
Credit-Google Images
मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में स्थित ओरछा नगर में स्थित Ram Raja Mandir में भी खूब भक्ति भाव देखने को मिलता है और वर्तमान की बात करें तो 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरा शहर भक्ति भाव में डूबा नजर आ रहा है।
Credit-Google Images
अयोध्या से ओरछा के बीच लगभग 450 किमी से ज्यादा की दूरी है लेकिन प्रभु श्रीराम लला के डोर में दोनों शहर एक दूसरे से जुड़े हैं।
Credit-Google Images
यूपी के अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होना है जिसको लेकर अयोध्या से ओरछा तक धूम देखने को मिल रही है।