घर की छत पर राम ध्वज लगाने के नियम

Author : Anshika Shukla Date : 22-01-2024

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

राम मंदिर उद्घटान

आज यानी 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का समारोह है। जिसके चलते देश भर से लोग इस ऐतिहासिक दिन का हिस्सा बनने अयोध्या पहुंचे चुके हैं।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

राममय हुआ देश

अयोध्या में राम मंदिर समारोह के चलते पूरा देश राममय हो गया है , पूरे देश में रामनाम की गूँज सुनाई दे रही है।  इस खास अवसर पर जानें घर में ध्वज और पताका लगाने के नियम के बारे में कुछ विशेष बातें।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

कैसा पताका लगाएं

साथ ही ध्वजा या पताका का जो कपड़ा है वह साबुत होना चाहिए. यानी कहीं भी कोई छेद या फटा नहीं होना चाहिए।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

रंग का ध्यान दें

ध्वजा लगाते वक्त ध्यान रखें कि ध्वजा काला, हरा या नीला रंग का न लगाएं।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

माना जाता है शुभ

अगर आप मंदिर या घर में ध्वज या पताका लगा होता है,तो शुभ का प्रतीक माना जाता।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

नकारत्मकता होती है दूर

घर में ध्वज या पताका लगाने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

भगवान करते हैं रक्षा

ऐसा माना जाता है कि जिसके घर में ध्वज या पताका लगा होता है उस घर की भगवान स्वयं रक्षा करते हैं।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

प्राण प्रतिष्ठा

अयोध्या में आज भव्य राम मंदिर का उद्घाटन और रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

Click Here

सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली तक, ये स्पोर्ट सेलिब्रिटी पहुँचे अयोध्या

सफ़ेद लाइन