मंदिर में विराजे रामलला, पीएम ने की प्राण प्रतिष्ठा

Author : Anshika Shukla Date : 22-01-2024

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

मंदिर में रामलला

500 साल के लम्बे इंतेज़ार के बाद आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला विराजे।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

पीएम ने की प्राण प्रतिष्ठा

22 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी ने रामलला की मूर्ती की श्यामल पथ्तर की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

शुभ मुहूर्त में हुई प्राण प्रतिष्ठा

रामलला की प्रतिमा की अभिजीत मुहूर्त में  वैदिक मंत्रोचार के साथ प्राण प्रतिष्ठा नरेंद्र मोदी द्वारा की गयी।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

गर्भग्रह में ये लोग मौजूद

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मंदिर गर्भग्रह में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी समेत कई लोग मौजूद।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

रामलला की आरती

गर्भग्रह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम ने रामलला की आरती की।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

पीएम मोदी धोती-कुर्ता में दिखे

राम मंदिर परिसर में पीएम मोदी धोती-कुर्ता में दिखे हैं। उन्होंने मंदिर परिसर में लाल चुनड़ी और एक चांदी का छतर लेकर प्रवेश किया।  आसपास जय श्रीराम की गूंज सुनाई दी।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

सालों का इंतज़ार खत्म

22 जनवरी के ऐतिहासिक दिन सालों के इंतज़ार के बाद रामलला मंदिर के गर्भग्रह में विराजे।  आपको बता दें रामलला की मूल प्रतिमा को नयी मूर्ति के साथ रखा गया है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

राममय हुआ वातावरण

अयोध्या में रामलला की प्राण  प्रतिष्ठा के चलते पूरा देश राममय हो गया है।  देश के हर कोने से  राम नाम की गूँज सुनाई दे रही है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

Click Here

घर की छत पर राम ध्वज लगाने का नियम

सफ़ेद लाइन