इस दिन शुरू होंगे राम मंदिर कार्यक्रम, देखें पूरा शेड्यूल

Author : Anshika Shukla Date : 09-01-2024

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

राम मंदिर

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होने वाला है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

16 जनवरी से शुरू होंगे कार्यक्रम

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 को होगी लेकिन इससे जुड़े कार्यक्रम 16 जनवरी से ही शुरू हो जाएँगे।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

निर्माण स्थल पर पूजा

16 जनवरी को पहले रामलला की मूर्ति की पूजा निर्माण इस्थल पर ही की जाएगी। इसके बाद निर्माण करने वाले शिल्पकार प्रश्चित पूजन करेंगे।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

17 जनवरी

17 जनवरी को राम मंदिर परिसर में प्रतिमा को भ्रमण कराया जाएगा।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

18 जनवरी

18 जनवरी से अधिवास शुरू होगा। प्रतिमा का सुगंध और गंधाधिवास कराया जाएगा। फिर 19 जनवरी को सुबह फलाधीवास और अधिवास पूरा कराया जाएगा।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

20 जनवरी

इस दिन रामलला की प्रतिमा को पुष्प और रत्न अधिवास के साथ घृत अधिवास कराया जाएगा। फिर 21 जनवरी को मिष्ठान के साथ अधिवास कराया जाएगा।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

22 जनवरी

22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन के  साथ मंदिर में चतुर्वेद यज्ञ कराया जाएगा।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

ये आचार्य कराएँगे कार्यक्रम

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम गणेश्वर दत्त शास्त्री के साथ प्रमुख आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित संपन्न कराएंगे और 22 जनवरी को भगवान रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

पीएम मोदी ने शेयर किए ये 6 राम भजन

सफ़ेद लाइन