रामलला के बनेंगे नए पोशाक, आएगा इतना खर्च

Author : Anshika Shukla Date : 13-01-2024

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

राम मंदिर

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर को अंतिम रूप दिया जा रहा है।  जल्द में मंदिर में रामलला विराजमान होंगे।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

सजेंगे रामलला

राम मंदिर निर्माण के अवसर पर रामलला सजे-सवरे नज़र आएँगे। जिसके लिए रामलला की पोषक तैयार किए जा रहे हैं।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

 ये हैं रामलला के दर्ज़ी

रामलला के दर्जी भगवत प्रसाद पहाड़ी रामलला की पोशाकें बनाने में व्यस्त रहते हैं। वह अभी तक रामलला की पोषक के 25 हजार से ज्यादा सेट त्यार कर चुके हैं।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

प्रमुख विग्रह के कपड़े

भगवत प्रसाद फिलहाल प्रमुख विग्रह के कपड़े बनाने का इंतज़ार रहे हैं।  श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से फिलहाल रामलला की प्रतिमा की नाप न मिल पाने से पोशाक तैयार नहीं हो पा रहे हैं एक बार नाप मिलते ही दो दिन में पोषक तैयार कर दिए जाएंगे।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

त्यार हैं तीन पोशाक

रामलला की तीन पोशाक तैयार कर ली गई हैं।  एक सफेद, दूसरी पीली व तीसरी लाल रंग की उनकी पोशाक तैयार है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

दिन के हिसाब से कपड़े

रामलला के लिए कपड़े सात दिन के हिसाब से तैयार होते हैं।  हर दिन भगवान को अलग रंग के वस्त्र पहनाएं जाते हैं।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

हज़ारों में बनते हैं पोषक

रामलला के लिए कपड़े सात दिन के हिसाब से तैयार होते हैं और इसमें करीब 10 हजार रुपये खर्च होते हैं।  इस सेट में तीन पर्दे, एक बड़ा बिछौना, छह छोटे बिछौने, छह दुपट्टा के साथ एक रजाई होती है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

किस दिन क्या रंग

रामलला सोमवार को सफ़ेद, मंगलवार को लाल, बुधवार को हरा, गुरूवार को पीला, शुक्रवार को क्रीम, शनिवार को नीला और रविवार को गुलाबी रंग के वस्त्र पहनेगें।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा

22 जनवरी को मंदिर के उद्घाटन के साथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

रामलला की नए मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पुराने मंदिर का क्या होगा

सफ़ेद लाइन