राम मंदिर उद्घाटन से पहले जानें कैसे की जाती है प्राण प्रतिष्ठा

Author : Anshika Shukla Date : 11-01-2024

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा

अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का दिन करीब आता जा रहा है , कुछ लोगों के मन में ये विचार भी उठ सकता है कि मूर्ती में प्राण या जीवन कैसे दिया जाता है ? आगे जानें

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

होते हैं कई चरण

प्राण प्रतिष्‍ठा के जरिये ही पत्‍थर की मूर्ति को देवता में बदला जाता है। प्राण प्रतिष्‍ठा के बाद ही विग्रह में विराजे भगवान अपने भक्‍तों की प्रार्थना स्वीकार कर वरदान देते हैं।  प्राण प्रतिष्‍ठा के लिए प्रतिमा को कई चरणों से गुजरना होता है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

पहले चरण में शोभा यात्रा

पहले चरण में शोभा यात्रा होती है, जो मंदिर के के आस-पास के क्षेत्र में निकाली जाती है। अयोध्या में रामलला की मूर्ति की शोभा यात्रा 17 जनवरी को निकाली जाएगी।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

प्राण प्रतिष्‍ठा के अनुष्‍ठान

शोभा यात्रा के बाद मूर्ती के अनुष्‍ठान शुरू होते हैं। प्राण प्रतिष्‍ठा के लिए मंत्र जाप किया जाता है, जो मूर्ति में देव के जीवन को स्‍थापित करने के लिए होती है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

अधिवास

 प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्ति तैयार करने के लिए कई अधिवास आयोजित किए जाते हैं। इनमें मूर्ति को अलग-अलग सामग्रियों में डुबोया जाता है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

नेत्रमीलन समारोह

ये सबसे महत्वपूर्ण समारोह होता है। इसमें देवता की आंखें खोली जाती हैं ।  मूर्ति के अनुष्‍ठानिक स्‍नान के बाद उसे जगाने का समय आता है।  इस समारोह में भगवान की आंखों के चारों ओर सोने की सुई के साथ अंजन लगाया जाता है। इसके बाद मूर्ती में जीवन आ जाता है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

क्या सभी मूर्तियों की होती है प्राण प्रतिष्ठा ?

आदर्श रूप से मंदिर के निर्माण पूरा होने से पहले मूर्ती की प्राण प्रतिष्ठा होनी चाहिए। लेकिन गंडकी नदी में पाए जाने वाले शालिग्राम और नर्मदा नदी में पाए जाने वाले शिवलिंग को प्राण प्रतिष्‍ठा की जरूरत नहीं होती है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

22 को होगा उद्घाटन

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का उद्घाटन और रामलला की मूर्ती की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

भारत में शीर्ष 10 सबसे अधिक भुगतान वाली नौकरियाँ

सफ़ेद लाइन