Author- Afsana 4/02/2024
Credit- Google
Credit-Google
अगर आप अपने बॉयफ्रेंड के साथ घूमने जाते हैं और वहां होने वाला सारा खर्च आप ही करती हैं तो आप सावधान हो जाएं क्योंकि आप का पार्टनर आप को सिर्फ यूज कर रहा है।
Credit-Google
अगर आप का पार्टनर आप को सिर्फ किसी जरूरत पर ही याद करता है तो आप समझ जाएँ कि वह आपको चीट कर रहा है, और हो सकता है की उसको आप में दिलचस्बी भी ना हो।
Credit-Google
यदि आप का पार्टनर आप की भी बातें सुनने से परहेज करता है या पूरा दिन गुजरने पर आप को एक कॉल तक नहीं करता तो आप को समझ जाना चाहिए कि कुछ गड़बड़ है।
Credit-Google
रिश्ते में एक दूसरे को समझना भी जरूरी होता है और अगर आप का पार्टनर आप की भावनाओं नहीं समझ रहा या नजर अंदाज कर देता है तो आप को सावधान होने की जरूरत है।
Credit-Google
क्या आप का भी बॉयफ्रेंड आप की कॉल्स को इग्नोर कर देता है तो इसका मतलब है कि वह आप से बात करने में रूचि नहीं रखता।
Credit-Google
अगर आप को आप के बॉयफ्रेंड से समय मांगना पड़ता है तो आप को समझ जाना चाहिए कि वह आप को अब पसंद नहीं करता।
Credit-Google
रिलेशन शिप में होते हुए आप का बॉयफ्रेंड आप पर हाथ उठाए या चिल्ला दे तो यहां रिश्ते को खत्म करना ही बहतर सुझाव होगा।
Credit-Google
आप का बॉयफ्रेंड अगर आप से किसी और लड़की की बातें करे तो आप को समझना चाहिए कि वह अब किसी और में रूचि ले रहा है।