दिल के दोस्त हैं ये कोलेस्ट्रॉल फ्री कुकिंग ऑइल

Author : Anshika Shukla Date : 30-01-2024

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

तिल का तेल

तिल के तेल में दूसरों की तुलना में कम धूम्रपान बिंदु होता है, यह कोलेस्ट्रॉल से मुक्त होता है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

मूंगफली का तेल

पोषक तत्वों से भरपूर मूंगफली का तेल कोलेस्ट्रॉल  में फायदेमंद है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

जैतून का तेल

जैतून के तेल में कोई कोलेस्ट्रॉल नहीं होता है, एक्स्ट्रा-वर्जिन जैतून का तेल, स्वास्थ के लिए बेस्ट ऑप्शन है ।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

चिया सीड्स का तेल

चिया बीज में बहुत अधिक फाइबर होता है, इसमें भी कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम होती है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

एवोकाडो तेल

एवोकाडो तेल में मोनोअनसैचुरेटेड फैट्स होते हैं,  जो दिल की सेहत के लिए अच्छे होते हैं।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

राइस ब्रान ऑइल

विटामिन ई और के और से भरपूर, राइस ब्रान ऑइल सबसे हेल्थू तेलों में से एक है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

कैनोला का तेल

कैनोला तेल का उपयोग करने से कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद मिल सकती है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

मक्के का तेल

कोलेस्ट्रॉल-मुक्त मक्के का तेल हल्की भूनने, सॉस और बेकिंग के लिए एक अच्छा ऑप्शन है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

डायबिटीज में ज़हर हो सकते हैं ये 10 हेल्थी फूड्स

सफ़ेद लाइन