Author- Naaz Parveen 17/06/2024

Credit--Freepik

बीमारियों को आस-पास नहीं भटकने देते ये घरेलू नुस्खे

Credit-Freepik

पानी के साथ हरी इलाइची है लाभकारी 

अगर आप पानी में हरी इलाइची उबाल कर पीते हैं तो आपका तेज बुखार आसानी से ही उतर सकता है।

White Line

Credit-Freepik

दूध और केले को साथ खाएं

दूध और केले में कई तरह के अच्छे गुण पाए जाते हैं अगर आप इन दोनों को एक साथ खाएं तो आपके आंखों की रौशनी बढ़ सकती है।

White Line

Credit-Freepik

हरे चनों का सेवन करें 

कहा जाता है कि हरे चनों का सेवन करने से आपका बढ़ता कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल में आ सकता है।

White Line

Credit-Freepik

वजन कम करती है हरी मिर्च 

इसी के साथ अगर आप रोज एक हरी मिर्च  का सेवन करें तो आपका वजन कम हो सकता है।

White Line

Credit-Freepik

हार्टअटैक का खतरा कम करता है लहसुन 

अगर आप रोज दो लहसुन की कलियां खाएं तो आपके शरीर में हार्टअटैक का खतरा कम हो सकता है।

White Line

Credit-Freepik

पेट बहार नहीं आने देता सरसों का तेल 

कई घरेलू नुस्खों में यह भी बताया जाता है कि, रोज नाभि में सरसों का तेल डालने से आपका पेट बाहर नहीं आता।

White Line

Credit-Freepik

खाने के बाद करें गुड का सेवन 

रोज खाना खाने के बाद गुड का सेवन करने से आपका पेट ठंडा रहता है और आपको गैस की समस्या नहीं होती।

White Line

Credit-Freepik

कब्ज दूर करता है अंजीर 

अंजीर का सेवन आपको हो रहे कब्ज की दिक्कत को दूर कर सकता है।

White Line