Author- Afsana  10/02/2024

Credit- Google

मुँह के लिए किसी स्लो पॉइजन से कम नहीं है पान !

Credit-Google

पान के पत्ते

भारत में अधिकतर लोग पान के शौकीन हैं, हालाँकि पान के पत्तों के अपने फायदें हैं लेकिन उससे ज्यादा इसके नुकसान भी है।

White Line

Credit-Google

एलर्जी

पान के पत्तों का अधिक सेवन करने से एलर्जी की शिकायत हो जाती है जिसके चलते खुजली की परेशनी हो सकती है, इसलिए ऐसा हो तो आप तुरंत इसका सेवन करना रोक देना चाहिए।

White Line

Credit-Google

मसूड़े में दर्द

 पान को लम्बे समय तक दातों के नीचे रखने से इसका प्रभाव मसूड़े पर पड़ता है जिससे मसूड़े खराब हो जाते है।

White Line

Credit-Google

ब्लड प्रेशर हाई

पान के पत्तों के साथ हर बार चुना, कत्था आदि का सेवन करने से हाई ब्लड प्रेशर की परेशानी भी हो जाती है।

White Line

Credit-Google

ओरल कैंसर

पान का अधिक सेवन करने से ओरल कैंसर की सम्भावना बढ़ जाती है, जीके चलते आप के मुँह से लेकर गले तक का हिस्सा डैमेज हो सकता है।

White Line

Credit-Google

जबड़े में दर्द 

पान के पत्ते ज्यादा चबाने के कारण मुँह के जबड़े में दर्द भी दर्द हो जाता है।

White Line

Credit-Google

थायराइड की सम्भावना

पान का ज्यादा सेवन करने से शरीर में थायराइड हार्मोन्स डिस्बैलेंस हो जाते हैं, जिससे थायराइड बनने की सम्भावना अधिक हो जाती है।

White Line

Credit-Google

दाँतों में सड़न

पान के पत्तों के साथ छाली और कत्थे का यूज करने से इसका नकारात्मक प्रभाव मसूड़े के साथ दातों पर भी पड़ता है।

White Line