बिग बॉस 16 फेम श्रीजिता ने बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी, लिपलॉक करती आई नजर
Credit- Instagram
'बिग बॉस सीजन 16' में नजर आईं टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे ने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड माइकल संग शादी कर ली।
Credit- Instagram
उन्होंने ईसाई रीतिरिवाज से शादी की और पति संग लिपलॉक करती दिखाई दे रही हैं।
Credit- Instagram
श्रीजिता व्हाइट स्लीवलेस गाउन में बला की खूबसूरत लग रही हैं और ट्रेडिशनल क्रिश्चियन ट्रेल और टियारा भी कैरी किया।
Credit- Instagram
श्रीजिता के पति माइकल भी ब्लैक कलर के टक्सीडो में खूब जंच रहे हैं।
Credit- Instagram
तस्वीरों को देखने के बाद अब सेलेब्स श्रीजिता और माइकल को ढेर सारी बधाई दे रहे हैं।
Credit- Instagram
श्रीजिता और माइकल साल 2019 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
Credit- Instagram
कपल 17 जुलाई को मुंबई में रिसेप्शन पार्टी देंगे।
Credit- Instagram
रिपोर्ट्स की माने तो कपल गोवा में वह एक बंगाली ट्रेडिशन में शादी करने की भी प्लानिंग कर रहे हैं।
Credit- Instagram
2021 में माइकल ने पेरिस में एक्ट्रेस को प्रपोज भी किया था लेकिन लॉकडाउन की वजह से शादी पोस्टपोन हो गई थी।
Credit- Instagram
ALSO READ:
आखिर क्यों ठेले पर डोसे और भटूरे बेचने के लिए मजबूर हुए Sonu Sood
Credit- Instagram