ये गलतियां चकनाचूर कर देंगी बॉडी बिल्डिंग का सपना

Author: Diksha Gupta Date: 17/11/2023

Credit- Pixabay

बॉडी बिल्डिंग

Credit- Pixabay

बॉडी की अच्छी शेप बनाना ज्यादातर लोगों का सपना होता है, कई लोग इससे जुड़े कॉम्पिटीशन की तैयारी भी करते हैं।

गलतियां

Credit- Pixabay

बॉडी बनाना कोई बच्चों का खेल नहीं है बिना जानकारी के कुछ भी गलत करना कई समस्याएं पैदा कर सकता है।

बचाव करें

Credit- Pixabay

यहां कुछ ऐसी ही गलतियों के बारें में बता रहे हैं जिसे करने से बचना चाहिए।

न्यूट्रिशियन न लेना

Credit- Pixabay

बॉड़ी बनाने के लिए वर्कआउट करने के साथ सही मात्रा मं न्यूट्रिशियन की भी जरूरत होती है, इसे प्रोपर न लेने से शरीर में प्रोब्लम्स होने लगती हैं।

हर दिन वर्कआउट

Credit- Pixabay

कई लोगों को लगता है कि हर दिन वर्क आउट करने से मसल जल्दी बनती हैं जोकि गलत है, 2-3 दिन बॉडी को रेस्ट देना चाहिए।

स्टेरोइड्स लेना

Credit- Pixabay

लोग बॉडी बिल्डिंग के लिए स्टेरॉइड्स को लेना शुरू कर देते हैं जोकि शरीर को कबाड़ा बना देता है, इसे लेने से बचना चाहिए।

सीधे जिम करना

Credit- Pixabay

vबॉड़ी बिल्डिंग करते वक्त यह समझना जरूरी है कि शरीर को वर्कआउट की स्थिती में लाए बिना जिम शुरू नहीं करना चाहिए, 5-10 मिनट वॉर्म अप करना चाहिए।

ख्याल न रखना

Credit- Pixabay

कई बार लोग अपनी सेहत का बिल्कुल ख्याल नहीं रखते, बॉड़ी बनाने के लिए सोन से लेकर रेस्ट करने तक हर चीज पर ध्यान देनी जरूरी है।

स्ट्रेंथ ट्रेनिंग इग्नोर

Credit- Pixabay

बॉडी बनाने के लिए स्ट्रेंथ ट्रेनिंग करना भी जरूरी होता है, कई लोग इसे इग्नोर कर देते हैं जिसका खामियाजा बाद में उठाना पड़ता है।

ओवरथिंक

Credit- Pixabay

बॉडी बिल्डिंग को लेकर लोग ओवर थिंक करते हैं इसमें अगर टारगेट न मिल पाए तो डिप्रेशन में जाने की संभावना भी रहती है।